हिजबुल्लाह का इजराइल पर सबसे बड़ा हमला, 250 मिसाइलें दागीं

Date:

इजराइल ,25 नवम्बर। इजराइल और लेबनान के हिजबुल्लाह के बीच संघर्ष विराम की खबरों के बीच एक बार फिर तनाव बढ़ गया है। रविवार को हिजबुल्लाह ने इजराइल पर 250 से ज्यादा मिसाइलों और ड्रोन से हमला किया। ये 7 अक्टूबर 2023 के बाद से 13 माह में अब तक का सबसे बड़ा हमला है।

इतना ही नहीं हिजबुल्लाह ने पहली बार इजराइली राजधानी तेल अवीव में इजराइली खुफिया ठिकानों को भी निशाना बनाया। इजराइली पुलिस के मुताबिक तेल अवीव के पूर्वी हिस्से पेटा टिकवा में हमले हुए हैं। इसमें कई लोगों को मामूली चोटें आई हैं। हिजबुल्लाह की तरफ से कहा गया है कि उसने तेल अवीव और आसपास के दो सैन्य ठिकानों पर मिसाइलें लॉन्च की थीं।

दरअसल, हिजबुल्लाह का यह हमला लेबनान की राजधानी बेरूत में पिछले एक सप्ताह से जारी इजराइली हमलों का जवाब है। इन हमलों में हिजबुल्लाह के प्रवक्ता मोहम्मद अफीफ सहित 63 से ज्यादा लोग मारे गए हैं। शनिवार को बेरूत में हुए इजराइली हमले में 29 लेबनानी मारे गए और 65 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।

हिजबुल्लाह के हमलों से इजराइली टैंकों को पीछे हटना पड़ा हिजबुल्लाह का हमला इतना भयानक था कि इजराइली टैंकों और सैनिकों दक्षिणी लेबनान के अल-बयादा क्षेत्र में एक रणनीतिक पहाड़ी से पीछे हटने को मजबूर होना पड़ा। हिजबुल्लाह ने कई टैंक रोधी मिसाइलों से भी हमला किया था।

हिजबुल्लाह ने हाइफा शहर के पास इजराइली मिलिट्री बेस को भी निशाना बनाया। हिजबुल्लाह ने कहा कि उसने हाइफा के उत्तर में स्थित ज्वलुन मिलिट्री इंडस्ट्रीज बेस को भी मिसाइल से निशाना बनाया गया।

हिजबुल्लाह ने दावा किया है कि उसने पहली बार दक्षिणी इजराइल में अशदोद नौसैनिक बेस पर ड्रोन के जरिए हमला किया। ईरान ने भी इजराइल पर हमले की धमकी दी है।

इजराइल सरकार की ओर से रविवार को हिजबुल्लाह के हमलों में मारे गए लोगों की संख्या और नुकसान की जानकारी नहीं दी गई है।

जॉर्डन में इजराइली दूतावास के पास गोलीबारी, एक बंदूकधारी मारा गया जॉर्डन की राजधानी अम्मान में इजराइली दूतावास के पास रविवार को तड़के गोलीबारी में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई और 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए। घटना अम्मान के रबीह इलाके की है जहां एक गश्ती दल पर गोलीबारी की गई। इसके बाद सुरक्षा बलों ने हमलावर को घेर लिया। तभी व्यक्ति ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं, जिसके बाद सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में अपराधी मारा गया। तीनों घायल पुलिसकर्मियों का इलाज चल रहा है।
इजराइली सेना ने फिर गाजा सिटी के हिस्से को खाली करने के आदेश दिए इजराइली सेना ने गाजा सिटी के शुजायेया इलाके को खाली करने का आदेश दिया है इस आदेश के चलते सैकड़ों फिलिस्तीनी भाग रहे हैं। वहीं, गाजा में पिछले 24 घंटे में इजराइली हमले में मरने वालों की संख्या 35 हो गई और 94 फिलिस्तीनी घायल हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

BJP बोली- कांग्रेस के पोस्टर में भारत का गलत नक्शा

नई दिल्ली,26 दिसंबर। कर्नाटक के बेलगावी में गुरुवार को...

पाकिस्तान से टेस्ट खेलने का सपना अधूरा रह गया- अश्विन

नई दिल्ली, भारत के पूर्व क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन ने...

मेलबर्न टेस्ट- कोहली ने कोंस्टास को धक्का मारा, बहस हुई

नई दिल्ली, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी...

राष्ट्रपति मर्मू ने ओडिशा, मिजोरम, केरल, बिहार और मणिपुर के लिए नए गवर्नरों की नियुक्ति की

नई दिल्ली,25 दिसंबर। राष्ट्रपति द्रौपदी मर्मू ने मंगलवार को ओडिशा...