IPL ऑक्शन में आज 493 प्लेयर्स पर बोली लगेगी

Date:

नई दिल्ली- IPL मेगा ऑक्शन का दूसरा दिन 3:30 बजे शुरू होगा। सोमवार को फ्रेंचाइजी 132 स्पॉट के लिए 493 प्लेयर्स पर बोली लगाएंगी। अफ्रीकी बल्लेबाज फाफ डू प्लेसिस, इंडियन ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर और भुवनेश्वर कुमार पर सबकी नजरें रहेंगी।

पहले दिन रविवार को कुल 72 खिलाड़ी बिके, जिनमें सबसे महंगे ऋषभ पंत को 27 करोड़ में लखनऊ ने खरीदा। जबकि श्रेयस अय्यर को 26.75 करोड़ में पंजाब किंग्स ने खरीदा। वहीं, ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स ने 23.75 करोड़ की बोली लगाई। चेन्नई सुपर किंग्स में एक बार फिर रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा साथ खेलते दिखाई देंगे।

पहले दिन ऑक्शन में टॉप-5 प्लेयर्स ऑक्शन के पहले दिन पांचों टॉप खिलाड़ी भारतीय रहे। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। दिल्ली के पूर्व कप्तान पंत पर सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और LSG ने जमकर बोलियां लगाईं। आखिर में दिल्ली से पूछा गया कि क्या वो पंत को राइट टु मैच के ऑप्शन से खरीदना चाहेगी, दिल्ली ने हां कहा। लेकिन लखनऊ ने 27 करोड़ की बोली लगाई और इसके बाद दिल्ली पीछे हट गई।

पिछले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को चैंपियन बनाने वाले श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ में खरीदा। श्रेयस ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 23 नवंबर को ही 57 गेंदों पर 130 रन की पारी खेली थी।

वेंकटेश अय्यर को कोलकाता ने दोबारा टीम में शामिल किया है। उन्हें KKR ने 23.75 करोड़ रुपए में खरीदा है। इसके साथ ही वे IPL इतिहास के तीसरे सबसे महंगे भारतीय प्लेयर बन गए हैं। युजवेंद्र चहल को पंजाब ने 18 करोड़ रुपए में खरीदा। इसके साथ ही वे IPL इतिहास के सबसे महंगे स्पिनर बन गए। चहल IPL इतिहास के टॉप विकेट टेकर हैं। उन्होंने 2013 में IPL में डेब्यू किया था, तब से 2024 तक उन्होंने 160 मैचों में 205 विकेट लिए।

ओपनर वार्नर, बेयरस्टो और पडिक्कल नहीं बिके तीसरे सेट में दो कैप्ड बैटर अनसोल्ड रहे। ऑस्ट्रेलियन बैटर डेविड वॉर्नर और भारतीय बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल के लिए ऑक्शन में किसी भी टीम ने बोली नहीं लगाई। अफ्रीकी कैप्टन ऐडन मार्करम को पंजाब ने बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए में खरीदा है। इंग्लैंड के ओपनर जॉनी बेयरस्टो को किसी ने नहीं खरीदा। पिछले सीजन में डेविड वार्नर दिल्ली, पडिक्कल लखनऊ और बेयरस्टो पंजाब से खेले थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

सेंसेक्स 226 अंक की तेजी के साथ 78,699 पर बंद

नई दिल्ली,27 दिसंबर। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज...

सोनू सूद बोले- एक्शन में बेंचमार्क साबित होगी ‘फतेह

नई दिल्ली,27 दिसंबर। एक्टर सोनू सूद अपकमिंग फिल्म फतेह...

इजराइली बमबारी में WHO चीफ ट्रेडोस बचे

नई दिल्ली,27 दिसंबर। यमन की राजधानी सना में एयरपोर्ट...