महाराष्ट्र ,23 नवम्बर। महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और NCP (अजित) नेता बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में नया खुलासा हुआ। मुंबई क्राइम ब्रांच के मुताबिक पंजाब के फाजिल्का से गिरफ्तार आकाशदीप गिल ने मास्टरमाइंड अनमोल बिश्नोई और अन्य साजिशकर्ताओं से बात करने के लिए एक मजदूर के मोबाइल हॉटस्पॉट का इस्तेमाल किया था।
पुलिस के मुताबिक हमलावारों को हथियार और अन्य सुविधाएं आकाशदीप ने ही मुहैया करवाई थीं। पूछताछ में आकाशदीप ने बताया कि उसने पुलिस से बचने के लिए एक मजदूर का मोबाइल ऑन करवाया और अनमोल समेत अन्य लोगों से बातचीत की थी।
वहीं, क्राइम ब्रांच ने इस मामले में शुक्रवार को 26वीं गिरफ्तारी की। महाराष्ट्र के अकोला जिले की अकोट तहसील के रहने वाले सुमित दिनकर वाघ (26) को गिरफ्तार किया।
पुलिस के मुताबिक, सुमित ने गुजरात के आनंद जिले में कर्नाटक बैंक की पेटलाड ब्रांच के अकाउंट से आरोपी गुरमेल सिंह के भाई नरेशकुमार, आरोपी रूपेश मोहोल और हरीशकुमार को पैसे ट्रांसफर किए थे।
क्राइम ब्रांच ने बताया कि उसने गिरफ्तार आरोपी सलमान वोरा के नाम से लिए सिम का इस्तेमाल करके ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर किए थे। ये रकम फरार आरोपी शुभम लोनकर के कहने पर ट्रांसफर की गई थी।
12 अक्टूबर की रात बांद्रा ईस्ट इलाके में बाबा सिद्दिकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वे अपने बेटे विधायक जिशान के ऑफिस के बाहर अपनी कार में बैठने जा रहे थे, उसी समय बाइक सवार हमलावारों ने उन पर फायरिंग कर दी थी। इलाज के दौरान देर रात करीब 11:30 बजे उनका निधन हो गया।
मर्डर से जुड़ी 4 बातें…
- 12 नवंबर को मुंबई की किला कोर्ट ने मुख्य आरोपी और शूटर शिव कुमार समेत चार अन्य आरोपियों को पुलिस हिरासत में भेज दिया। इन लोगों को उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (STF) और मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने 10 नवंबर को यूपी के बहराइच के नानपारा इलाके से गिरफ्तार किया था।
- पुलिस ने हत्या के सिलसिले में सलमान वोहरा और आकाशदीप सिंह को भी गिरफ्तार किया है। वोहरा पर हत्या के लिए पैसे देने का आरोप है। मुंबई क्राइम ब्रांच के एक वरिष्ठ अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद पुणे का एक बड़ा नेता भी बिश्नोई गिरोह के रडार पर था।
- सूत्रों के अनुसार, 16 नवंबर को एनसीपी नेता की हत्या के मास्टरमाइंड और वांछित आरोपी शुभम लोनकर ने कथित तौर पर श्रद्धा वॉकर हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपी आफताब पूनावाला की हत्या की योजना बनाई थी।
- सूत्रों के अनुसार, लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से कथित तौर पर जुड़े लोनकर ने 2022 में दिल्ली के साकेत कोर्ट में पूनावाला की हत्या करने के लिए एक महीने तक लगातार योजना बनाई थी। आरोपी आफताब फिलहाल दिल्ली की तिहाड़ जेल नंबर 4 में बंद है।