शाहरुख को ट्रैक कर रहा था धमकी देने वाला आरोपी

Date:

नई दिल्ली,22 नवम्बर। बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी फैजान खान रायपुर से गिरफ्तार हो चुका है। 10 दिनों तक उसे पुलिस रिमांड पर रखा गया है। जांच में सामने आया है कि धमकी देने से कई दिनों पहले से ही फैजान शाहरुख खान की लोकेशन ट्रैक कर रहा था और उनके परिवार की सिक्योरिटी से जुड़ी जानकारी निकाल रहा था।

हाल ही में आई टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, शाहरुख को धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार हुआ फैजान ऑनलाइन सर्च की मदद से शाहरुख खान और उनके परिवार की सिक्योरिटी से जुड़ी जानकारी निकाल रहा था। फैजान, एक्टर के बेटे आर्यन खान को भी ट्रैक कर रहा था।

मुंबई पुलिस ने फैजान का एक दूसरा मोबाइल फोन जब्त किया था, जिसकी फोरेंसिक एनालिसिस रिपोर्ट से ये जानकारी सामने आ सकी है।

लगातार पुलिस को गुमराह कर रहा है फैजान रिपोर्ट्स की मानें तो जब पुलिस कस्टडी में फैजान से एक्टर की लोकेशन ट्रेस करने से जुड़े सवाल किए गए तो वो लगातार अटपटे बयान देते हुए गुमराह कर रहा है।

बताते चलें कि शाहरुख खान और उनके बेटे आर्यन खान को महाराष्ट्र सरकार की ओर से Y प्लस सिक्योरिटी दी गई है।

धमकी में कहा था- शाहरुख को मार दूंगा DCP के अनुसार, बांद्रा पुलिस स्टेशन में एक अनजान नंबर से कॉल आया था। इसमें कॉलर ने धमकी देते हुए कहा, बैंड स्टैंड वाले शाहरुख को मार दूंगा। अगर मुझे 50 लाख नहीं दिए गए तो शाहरुख खान को जान से मार दूंगा। जब कॉलर से उसका नाम पूछा गया तो जवाब मिला- मेरे लिए ये मैटर नहीं करता, मेरा नाम हिंदुस्तानी है।

शिकायत मिलने के बाद मुंबई से तीन पुलिस अफसर रायपुर पहुंचे। 6 नवंबर की रात वे रायपुर के होटल में रुके। तड़के वे पंडरी एरिया में मोबाइल सिम की लोकेशन देखने के बाद फैजान के घर गए। धमकी भरे कॉल के संबंध में करीब 2 घंटे पूछताछ की।

गुम हुए मोबाइल से दी गई धमकी इस दौरान पूछताछ में फैजान ने बताया कि उसका मोबाइल 2 नवंबर को गुम हो गया था, जिसकी शिकायत उसने 4 नवंबर को खम्हारडीह थाने में कराई थी, जबकि बांद्रा पुलिस स्टेशन में धमकी भरा फोन कॉल 5 नवंबर को गया था। थाने में शिकायत की कॉपी दिखाने के बाद फैजान को छोड़ा गया। दोबारा पूछताछ के लिए 14 नवंबर को मुंबई बुलाया गया, हालांकि शक होने पर उसे पहले ही गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड पर लिया गया था। फैजान के शुरुआती बयान के अनुसार, धमकी उसके चोरी हुए मोबाइल से दी गई थी। उसके पास से जो दूसरा फोन बरामद हुआ, उसमें शाहरुख से जुड़ी कई चीजें सर्च की गई थीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

विनोद तावड़े का राहुल-खड़गे को 100 करोड़ का नोटिस

नई दिल्ली,22 नवम्बर।महाराष्ट्र चुनाव से पहले हुए कैश कांड...

‘फ्री की रेवड़ी चाहिए या नहीं… दिल्ली की जनता तय करेगी’: केजरीवाल का चुनावी कैंपेन लॉन्च

नई दिल्ली,22 नवम्बर। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आगामी...