मणिपुर हिंसा- मिनिस्टर ने घर को कंटीले तारों से घेरा

Date:

नई दिल्ली,22 नवम्बर।मणिपुर के फूड और पब्लिक डिस्ट्रिब्यूशन मिनिस्टर एल सुसींद्रो मैतेई ने अपने घर को कंटीले तारों और लोहे के जाल से घेर दिया है। उन्होंने कहा कि 3 मई से अब तक मेरे घर पर 3 बार हमला हुआ है। अगर उपद्रवी मेरे घर पर हमला करते हैं तो अपनी जिंदगी और प्रॉपर्टी की रक्षा करना हमारा संवैधानिक अधिकार है।

बता दें कि 16 नवंबर को उपद्रवियों ने 3 मंत्रियों और 9 विधायकों के घर हमला किया था। वाहनों में आग लगाई थी और फयरिंग भी की थी। इनमें सुसींद्रो का घर भी शामिल था।

सुसींद्रो ने मणिपुर हिंसा के बीच अपने घर पर वेपंस ड्रॉप बॉक्स बनाया था ताकि उपद्रवी लूटे हुए हथियारों का वहां समर्पण कर सकें। हालांकि एक बार फिर हमलाकर उनके घर से हथियार लूटे गए हैं।

3000 लोगों ने घर पर हमला किया था-मंत्री

सुसींद्रो के घर पर 16 नवंबर को भीड़ ने हमला किया था। सुसींद्रो ने बताया, “16 नवंबर को मेरे घर पर उपद्रवी आए, उनके पास इलेक्टरिक ड्रिल और हथौड़े थे। वे लूटपाट करने के लिए आए थे। मैं उस दिन घर पर नहीं था। दोपहर में बड़ी संख्या में महिलाएं और बुजुर्ग आए थे। उन्होंने मेरे परिवार से बात की और फिर चले गए।

शाम साढ़े छह बजे करीब 3 हजार लोगों की भीड़ आई, इनमें ज्यादातर पुरुष थे। उन्होंने मेरे घर पर गोलियां दागीं। मैंने अपनी सिक्योरिटी से कहा कि भीड़ को कोई नुकसान नहीं पहुंचना चाहिए। सिक्योरिटी फोर्सेस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हवाई फायरिंग की।”

विधायक के घरों से लूटे डेढ़ करोड़ के जेवर विधायकों के घरों पर हमले के दौरान 1.5 करोड़ रुपए के जेवर लूटे जाने का खुलासा हुआ है। जदयू विधायक के. जॉयकिशन सिंह की मां ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। तोड़फोड़ करने वाली भीड़ ने थांगमेइबंद इलाके में विधायक के आवास से 18 लाख रुपए नकद भी लूट लिए। विस्थापितों के लिए रखे कई सामान भी नष्ट कर दिए।

रिलीफ कैंप की वालेंटियर सनयाई ने दावा किया कि हिंसा के दौरान लॉकर, इलेक्ट्रॉनिक्स सामान और फर्नीचर में तोड़फोड़ की गई। भीड़ 7 गैस सिलेंडर ले गई। विस्थापितों के दस्तावेज नष्ट कर दिए। तीन एसी ले जाने की भी कोशिश की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार कल

नई दिल्ली,27 दिसंबर।पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का गुरुवार...

साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान पहला टेस्ट

नई दिल्ली, साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच दो...

ऑस्ट्रेलियन मीडिया ने कोहली को जोकर कहा

नई दिल्ली, मेलबर्न टेस्ट में डेब्यू कर रहे सैम...

यूक्रेन को हथियारों की सप्लाई बढ़ाएगा अमेरिका

नई दिल्ली,26 दिसंबर। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बुधवार...