IPL-2025 14 मार्च से, 25 मई को खेला जाएगा फाइनल

Date:

नई दिल्ली,-IPL का अगला सीजन 14 मार्च से शुरू होगा और इसका फाइनल 25 मई को खेला जाएगा। IPL ने इसकी जानकारी टीमों को गुरुवार को भेजे ईमेल में दी है। क्रिकइंफो के मुताबिक, IPL ने सभी टीमों को अगले तीन सीजन का ड्राफ्ट शेड्यूल भेजा है, लेकिन संभावना है कि ये अंतिम तारीखें होंगी।

2026 सीजन 15 मार्च से 31 मई के बीच खेला जाएगा, जबकि 2027 सीजन 14 मार्च से 30 मई के बीच खेला जाएगा। 2025 सीजन में 74 मैच होंगे, जो पिछले तीन सीजन के बराबर है। हालांकि, इसके बारे में IPL या BCCI की ओर से अब तक कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया है।

IPL ने तीनों सीजन के विंडो में विदेशी खिलाड़ियों की उपस्थिति का दावा किया IPL के भेजे ईमेल में दावा किया गया है कि अगले तीनों सीजन के लिए विदेशी खिलाड़ियों ने अपनी उपलब्धि पर सहमति दे दी है। विदेशी खिलाड़ियों को उनके बोर्ड से इस दौरान खेलने की मंजूरी मिल गई है। इसमें पाकिस्तान शामिल नहीं है।

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने तीनों सीजन के लिए दी सहमति ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने अपने घरेलू और इंटरनेशनल क्रिकेटरों दोनों को IPL 2025 सीजन में खेलने की मंजूरी दे दी है। 2026 में फरवरी-मार्च में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम पाकिस्तान के साथ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। यह सीरीज 18 मार्च से पहले समाप्त हो जाएगाी। साल 2027 सीजन को दौरान टेस्ट क्रिकेट के 150 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में मार्च में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एकमात्र टेस्ट खेला जाएगा। उसके बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी IPL के लिए उपलब्ध रहेंगे।

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने भी सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में शामिल खिलाड़ियों की लिस्ट दी है, जो IPL के अगले तीन सीजन में उपलब्ध रहेंगे। हालांकि, इस सूची से इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स का नाम गायब है। स्टोक्स IPL 2025 की मेगा ऑक्शन में शामिल नहीं हैं। 2025 और 2027 के बीच पूरी तरह से उपलब्ध रहने वाले खिलाड़ियों की सूची में जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, जोस बटलर, ब्रायडन कार्स, जैक क्रॉली, सैम करन, बेन डकेट, विल जैक्स, लियाम लिविंगस्टोन, ओली पोप, मैथ्यू पॉट्स, आदिल राशिद, फिल सॉल्ट, ओली स्टोन और रीस टॉप्ली का नाम शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

विनोद तावड़े का राहुल-खड़गे को 100 करोड़ का नोटिस

नई दिल्ली,22 नवम्बर।महाराष्ट्र चुनाव से पहले हुए कैश कांड...

‘फ्री की रेवड़ी चाहिए या नहीं… दिल्ली की जनता तय करेगी’: केजरीवाल का चुनावी कैंपेन लॉन्च

नई दिल्ली,22 नवम्बर। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आगामी...