डायरेक्शन में डेब्यू करने जा रहे हैं आर्यन, 2025 में नेटफ्लिक्स पर होगी रिलीज

Date:

नई दिल्ली,21 नवम्बर।शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की अपकमिंग वेब सीरीज का ऑफिशियल अनाउंसमेंट हो चुका है। शाहरुख ने खुद बेटे आर्यन की नेटफ्लिक्स सीरीज का ऐलान किया। इस सीरीज को गौरी खान ने प्रोड्यूस किया है और इसका डायरेक्शन आर्यन खान ने किया है। नेटफ्लिक्स और रेड चिलीज एंटरटेनमेंट साल 2025 में ये सीरीज ला रहे हैं। मंगलवार को शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी थी। दरअसल, आर्यन खान इस सीरीज से डायरेक्शन में डेब्यू करने जा रहे हैं। यह सीरीज इंडस्ट्री के बैकग्राउंड पर आधारित है।

नेटफ्लिक्स ने किया अनाउंस

नेटफ्लिक्स ने अपने लॉस एंजेलिस के इवेंट में इस सीरीज और रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के साथ पार्टनरशिप की अनाउंसमेंट की। इस इवेंट में नेटफ्लिक्स के चीफ कंटेंट ऑफिसर बेला बजारिया ने सीरीज की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ये सीरीज फिल्म इंडस्ट्री पर सेट है और इस सीरीज में एक आउटसाइडर का स्ट्रगल भी देखने को मिलेगा, जो बॉलीवुड की ग्लैमरस और मुश्किल दुनिया में अपनी पहचान बनाने की कोशिश करता है।

शाहरुख खान ने पोस्ट शेयर कर दी जानकारी

शाहरुख खान ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘ये एक खास दिन है क्योंकि हम एक नई कहानी दर्शकों के सामने ला रहे हैं। उन्होंने कहा रेड चिलीज के लिए ये बेहद खास दिन है क्योंकि आर्यन अपना नया सफर शुरू करने वाले हैं। उनकी नई वेब सीरीज जल्द ही नेटफ्लिक्स पर आएगी। शाहरुख ने कहा आर्यन आगे बढ़ो और लोगों को एंटरटेंन करो। उन्होंने कहा याद रखना शो बिजनेस जैसा कोई बिजनेस नहीं है।

कई बार साथ काम कर चुके नेटफ्लिक्स और रेड चिलीज

बता दें, नेटफ्लिक्स और रेड चिलीज एंटरटेनमेंट इससे पहले भी साथ में काम कर चुके हैं। ये वेब सीरीज नेटफ्लिक्स और रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की साथ में छठी फिल्म है। इससे पहले दोनों साथ में डार्लिंग्स, भक्षक, क्लास ऑफ ’83, बेताल और बार्ड ऑफ ब्लड जैसी फिल्में कर चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

राष्ट्रपति मर्मू ने ओडिशा, मिजोरम, केरल, बिहार और मणिपुर के लिए नए गवर्नरों की नियुक्ति की

नई दिल्ली,25 दिसंबर। राष्ट्रपति द्रौपदी मर्मू ने मंगलवार को ओडिशा...

सावधान भारत! IMF से मदद मांगने वाला बांग्लादेश इन क्षेत्रों में भारत को पीछे छोड़ सकता है

नई दिल्ली,25 दिसंबर। हाल के वर्षों में बांग्लादेश को अंतरराष्ट्रीय...

पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में एयरस्ट्राइक की, 46 की मौत

पाकिस्तान ,25 दिसंबर। पाकिस्तान ने मंगलवार देर रात अफगानिस्तान...