नोकिया ने एयरटेल के साथ मल्टी-बिलियन-एक्सटेंशन डील की

Date:

नई दिल्ली,20 नवम्बर। नोकिया ने भारती एयरटेल से मल्टी-बिलियन एक्सटेंशन डील हासिल कर ली है। इस डील के तहत नोकिया मल्टी-ईयर यानी कई सालों तक भारतीय शहरों में अपने 4G और 5G इक्विपमेंट्स लगाएगी। भारती एयरटेल ने बुधवार (20 नवंबर) को इस डील की जानकारी दी है।

भारती एयरटेल के वाइस चेयरमैन और MD गोपाल विट्टल ने कहा कि इस डील से एयरटेल के लिए कनेक्टिविटी सॉल्यूशंस बेहतर होंगे। विट्टल ने कहा, ‘नोकिया के साथ यह स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप हमारे नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर को भविष्य के लिए सुरक्षित बनाएगी।

इसके अलावा ग्राहकों को बेजोड़ यूजर एक्सपीरियंस के साथ-साथ ऐसा नेटवर्क प्रोवाइड करेगी, जो इको-फ्रेंडली होगा और एनवायरनमेंट पर पड़ने वाले प्रभाव को कम करेगा।’ यह डील एयरटेल सब्सक्राइबर्स के लिए प्रीमियम 5G कनेक्टिविटी और हाई क्वालिटी सर्विस देगी

सब्सक्राइबर्स को प्रीमियम 5G कनेक्टिविटी और हाई क्वालिटी सर्विस मिलेगी

नोकिया के प्रेसिडेंट और CEO पेक्का लुंडमार्क ने कहा कि यह एग्रिमेंट दोनों कंपनियों के बीच कोलेबोरेशन को मजबूत करता है और एयरटेल के नेटवर्क की एनर्जी एफिशिएंसी को बढ़ाएगा।’ नोकिया के CEO ने कहा कि इस डील से एयरटेल सब्सक्राइबर्स को प्रीमियम 5G कनेक्टिविटी और हाई क्वालिटी सर्विस मिलेगी।

एयरटेल की पहले नोकिया, एरिक्सन और सैमसंग के साथ चल रही थी बातचीत

16 अक्टूबर को मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया था कि सुनील मित्तल की लीडरशिप वाली भारती एयरटेल की उसके टेलीकॉम इक्विपमेंट सप्लायर्स – नोकिया, एरिक्सन और सैमसंग के साथ बातचीत चल रही है।

अगस्त 2022 में हुए एग्रीमेंट की तरह इन कंपनियों से एयरटेल के 4G और 5G नेटवर्क के लिए नए इक्विपमेंट की रिक्वायरमेंट्स का लगभग 50%, 45% और 5% सप्लाई करने का अनुमान है।

एयरटेल की यह डील वोडाफोन आइडिया की तीन मेजर इक्विपमेंट वेंडर्स के साथ 3.6 बिलियन डॉलर की इक्विपमेंट डील के बाद हुई है। VI की यह डील 4G नेटवर्क का विस्तार करने और धीरे-धीरे 5G स‌र्विस शुरू करने के लिए है।

एयरटेल को दूसरी तिमाही में ₹3,593 करोड़ का मुनाफा

टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल को वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में 3,593 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। सालाना आधार पर इसमें 168% की बढ़ोतरी हुई है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 1,340 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

महाराष्ट्र चुनाव: लोकतंत्र के महापर्व में बॉलीवुड सितारों की भागीदारी

महाराष्ट्र ,20 नवम्बर। महाराष्ट्र में बुधवार सुबह से मतदान...