दिवंगत मनीष के हत्यारों को मिलेगी कठोर सजा :मनोज तिवारी

Date:

भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए पुलिस को दिए निर्देश

नई दिल्ली। 19 नवंबर 24। उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने आज सुंदर नगरी के निवासी दिवंगत मनीष के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें पूरे मामले में न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया गौरतलब है कि बिगत दिनों कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा मनीष की नृशंस हत्या कर दी गई थी जिसके बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी सांसद मनोज तिवारी ने क्षेत्रीय निवासियों से शांति बनाए रखने की अपील के साथ-साथ किसी भी दोषी को नहीं बख्शा जाने का भरोसा दिलाया इस अवसर पर जिला अध्यक्ष मनोज त्यागी निगम पार्षद वीर सिंह पवार मंडल अध्यक्ष सुषमा वाधवा विशाखा अग्रवाल एवं संजीव अरोड़ा के अलावा कई पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।

परिजनों एवं सैकड़ो की संख्या में उपस्थित क्षेत्रीय निवासियों से सांसद मनोज तिवारी ने क्षेत्र की कानून व्यवस्था पर बारीकी से जानकारी लेकर उन्हें भरोसा दिलाया कि हालत में सुधार करने के लिए जो भी करना पड़ा किया जाएगा उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए कठोर कदम उठाए जाएं और अग्रिम कार्यवाही भी जरूरत पड़ने पर की जाए।

सांसद मनोज तिवारी ने बताया क्षेत्र के के लोगों ने हुई घटना के पीछे गहरी साजिश का आरोप लगाया है जिसकी बारीकी से जांच की जाएगी और अगर ऐसा पाया गया तो साजिशकर्ताओं को भी बख्शा नहीं जाएगा उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में वह परिवार के साथ खड़े हैं और हर संभव मदद कर परिवार को न्याय दिलाया जाएगा पूरे मामले की पैरवी के लिए परिवार की कानूनी तौर पर भी मदद की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

सेंसेक्स 226 अंक की तेजी के साथ 78,699 पर बंद

नई दिल्ली,27 दिसंबर। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज...

सोनू सूद बोले- एक्शन में बेंचमार्क साबित होगी ‘फतेह

नई दिल्ली,27 दिसंबर। एक्टर सोनू सूद अपकमिंग फिल्म फतेह...

इजराइली बमबारी में WHO चीफ ट्रेडोस बचे

नई दिल्ली,27 दिसंबर। यमन की राजधानी सना में एयरपोर्ट...