नई दिल्ली ।18 नवंबर 24।रायन इंटरनेशनल स्कूल रोहिणी ने कक्षा 5 के छात्र भाविक गर्ग की अमिताभ बच्चन द्वारा संचालित प्रतिष्ठित क्विज शो कौएन बनेगा करोड़पति जूनियर में अपनी प्रतिभा एवं दृढ़ निश्चय कापरिचय देने की अनूठी उपलब्धि का जश्न मनाया। भाविक की सफलता को सम्मानित करने एवं उसकी इस अप्रतिम यात्रा के द्वारा उसके सहपाठियों को प्रेरित करने हेतु एक विशिष्ट प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया।
आयोजन के आरंभ में ईश्वर की प्रार्थना, बाइबल के पवित्र अंशो के उच्चारण एवं प्रार्थना गीतों के साथ एक अद्भुत समां बंध गया। छात्रों द्वारा प्रस्तुत आकर्षक नृत्य के पश्चात मनोयोग एवं दृढ़ प्रतिज्ञा जैसे गुणों, जो भविक की इस महत्वपूर्ण सफलता यात्रा के आधारभूत गुण थे, पर आधारित एक नाटिका प्रस्तुत की गई।
प्रधानाचार्य श्रीमती गीतिका नारंग ने भविक के परिश्रम और दृढ़ प्रतिज्ञता की भूरि भूरि प्रशंसा की एवं उसे सगर्व हमारे आदरणीय प्रबंधक महोदय एवं सम्माननीय प्रबंध निर्देशिका के हर्ष और गर्व के प्रतीक स्वरुप एक प्रशस्ति पत्र प्रदान किया ।
केक काटने की रस्म के साथ-साथ भविक को विद्यालय की ओर से पुष्प गुच्छ, प्रशस्ति पत्र, चॉकलेट, पुस्तकें एवं रोपित पौधा प्रदान किया गया।
भविक ने केबीसी के अपने अनुभव बताते हुए अपने विद्यालय अपनी अध्यापकों एवं अपने सहपाठियों द्वारा दिए गए समर्थन के लिए उनका धन्यवाद किया। भाविक ने केबीसी में 25 लख रुपए की धनराशि जीतने के साथ-साथ सुपर संदूक के सभी 10 सवालों के सही जवाब देकर अमिताभ बच्चन के साथ उनके निवास स्थान पर उनके साथ रात्रि भोज करने का सुअवसर प्राप्त किया। इसके साथ-साथ भाविक ने अन्य कई पुरस्कार भी प्राप्त किए , जिनमें
आकाश संस्था से एक छात्रवृत्ति,
एटमबर्ग पंखा ,
पतंजलि और गोदरेज तिलों की तरफ से उपहार,
गो चीज द्वारा एक साल की मुफ्त आपूर्ति एवं
गो चीज की फैक्ट्री में जाने का अवसर,
केबीसी द्वारा पदक एवं प्रमाण पत्र,
एक एशियन पेंट्स रॉयल गलिट्ज़ मोमेंटो ,
श्री अमिताभ बच्चन जी के साथ खींचा गया चित्र उन्हीं के द्वारा हस्ताक्षरित,
कल्याण आभूषण विक्रेताओं की तरफ से एक सोने का सिक्का।
इस अवसर पर स्कूल बैंड ने भी एक संगीतात्मक प्रस्तुति देकर समस्त वातावरण को उत्साह और गर्व से सारोबार कर दिया। इस प्रस्तुति में विद्यालय के शीर्ष वाक्यों श्रेष्ठता, एवं गर्व को रेखांकित किया गया।
हम राॅयन परिवार के सभी सदस्य भविक को उसकी अनूठी उपलब्धि पर हार्दिक बधाई एवं भविष्य में इसी प्रकार अपने माता-पिता और विद्यालय का नाम रोशन करते हेतु अनंत शुभकामनाएं प्रदान करते हैं।