PCB बोला-चैंपियंस ट्रॉफी के हाइब्रिड मॉडल पर चर्चा नहीं

Date:

नई दिल्ली, चैम्पियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं जाएगी। एक रिपोर्ट में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) सूत्रों के हवाले से यह दावा सामने आने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने कहा है कि उसे लिखित में कुछ भी नहीं मिला है। हाइब्रिड मॉडल पर हमसे अभी तक किसी ने चर्चा नहीं की।

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में 8 नवंबर को BCCI सूत्रों के हवाले से दावा किया गया था कि टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं जाएगी। इस संबंध में BCCI ने PCB को लेटर लिखा है। रिपोर्ट के मुताबिक, BCCI ने अपने मैच दुबई में खेलने की इच्छा जताई है। हाइब्रिड मॉडल में मेजबान देश से बाहर मैच कराए जाते हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी ड्राफ्ट शेड्यूल के मुताबिक अगले साल 19 फरवरी से 9 मार्च तक खेली जाएगी। इस इवेंट के मैच कराची, लाहौर और रावलपिंडी में हो सकते हैं।

हर बार हमसे अच्छे की उम्मीद न करें: PCB चीफ मोहसिन नकवी इस रिपोर्ट के आने के कुछ ही देर बाद शुक्रवार को ही PCB चीफ मोहसिन नकवी ने लाहौर में मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा, ‘मुझे ‘लिखित में कुछ भी नहीं मिला है। अगर हमें लिखित में कुछ मिलता है, तो मैं तुरंत इसे आपके और सरकार के साथ शेयर करूंगा।’

उन्होंने आगे कहा, ‘आज तक किसी ने भी हमारे साथ हाइब्रिड मॉडल पर चर्चा नहीं की है और न ही हम इस पर बात करने को तैयार हैं। हाल के सालों में पाकिस्तान ने कई बार अच्छा व्यवहार किया है और हमसे हर बार अच्छे की उम्मीद नहीं करें।’

मुंबई में आतंकी हमले के कारण 16 साल से पाकिस्तान नहीं गया भारत भारतीय टीम ने 2007-08 के बाद से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है। 2008 में मुंबई पर आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान में क्रिकेट खेलने से मना कर दिया। तब से दोनों टीमें ICC और ACC के टूर्नामेंट में ही खेलती हैं। 2013 के बाद से दोनों टीमें 13 वनडे और 8 टी-20 मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेल चुकी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

विक्रांत मैसी से मुलाकात के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’

नई दिल्ली,21 नवम्बर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ...

महाराष्ट्र में चुनाव नतीजों से पहले ही MVA में सीएम पद को लेकर तकरार

नई दिल्ली,21 नवम्बर। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव नतीजों के...

दिल्ली विधानसभा चुनाव- AAP की पहली लिस्ट जारी

नई दिल्ली,21 नवम्बर। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा...