डेविड वॉर्नर सिडनी थंडर्स के नए कप्तान

Date:

नई दिल्ली,- पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर बिग बैश लीग के अगले सीजन के लिए सिडनी थंडर्स के नए कप्तान बनाए गए हैं। वे क्रिस ग्रीन की जगह लेंगे। यह जानकारी बुधवार रात फ्रेंचाइजी ने दी। वॉर्नर 2011 में इस फ्रेंचाइजी की कप्तानी कर चुके हैं।

12 दिन पहले 25 अक्टूबर को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के कंडक्ट कमीशन ने वॉर्नर के ऊपर से लाइफ टाइम कप्तानी का बैन हटाया था। वे साल 2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में बॉल टेम्परिंग करने के लिए बैन किए गए थे। बॉल टेम्परिंग मामले में वॉर्नर के अलावा बॉल टेम्परिंग मामले में स्टीव स्मिथ और कैमरून बैनक्रॉफ्ट भी दोषी पाए गए थे, जिन्हें एक-एक साल के लिए क्रिकेट से बैन कर दिया गया था। उन्होंने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से बैन वापस लेने की अपील की थी।

IPL में सनराइजर्स हैदराबाद को चैंपियन बना चुके हैं वॉर्नर डेविड वॉर्नर अपनी कप्तान में सनराइजर्स हैदराबाद को इंडियन प्रीमियर लीग में चैंपियन बना चुके हैं। SRH ने रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु को 8 रन से हराकर 2016 के सीजन का टाइटल जीता था।

17 दिसंबर को एडिलेड स्ट्राइकर्स से पहला मुकाबला सिडनी थंडर की टीम 17 दिसंबर को अपने अभियान का आगाज करेगी। टीम इस सीजन का पहला मुकाबला कैनबरा में एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ खेलेगी।

फ्रेंचाइजी लीग में सिर्फ एक खिताब जीत सकी है। टीम ने 2015-16 के सीजन में मेलबर्न स्टार्स को हराकर टाइटल जीता था। IPL का मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दाह में होगा। ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। पिछले साल मिनी ऑक्शन दुबई में हुआ था, अब मेगा ऑक्शन सऊदी अरब में होने वाला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार कल

नई दिल्ली,27 दिसंबर।पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का गुरुवार...

साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान पहला टेस्ट

नई दिल्ली, साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच दो...

ऑस्ट्रेलियन मीडिया ने कोहली को जोकर कहा

नई दिल्ली, मेलबर्न टेस्ट में डेब्यू कर रहे सैम...

यूक्रेन को हथियारों की सप्लाई बढ़ाएगा अमेरिका

नई दिल्ली,26 दिसंबर। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बुधवार...