भारत की हार पर भड़के पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ

Date:

नई दिल्ली,- पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने भारतीय बैटर्स की आलोचना की है। 43 साल के पूर्व क्रिकेटर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ ऐतिहासिक क्लीन स्वीप झेलने के बाद कहा कि हमारे बल्लेबाज न्यूजीलैंड के एवरेज स्पिनर्स को नहीं खेल सके। कैफ ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि एजाज पटेल जैसे स्पिनर्स दिल्ली के हर लोकल क्लब में मिल जाएंगे, जबकि ग्लेन फिलिप्स पार्ट टाइम स्पिनर हैं।

कैफ ने सोमवार रात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें कह रहे हैं कि एजाज पटेल 2 शॉर्ट बॉल फेंकते हैं, 2 फुल टॉस फेंकते हैं और 2 लेंथ बॉल फेंकते हैं…इन बॉलों पर हमारे बल्लेबाज आउट हो गए। टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 की हार झेलनी पड़ी है। इस सीरीज में भारतीय बल्लेबाज कीवियों की औसत स्पिन गेंदबाजी के सामने संघर्ष करते दिखे। ऋषभ पंत (261 रन) के अलावा अन्य भारतीय बल्लेबाज 200 से ज्यादा रन नहीं बना सके।

कैफ की बातें…

  • ग्लेन फिलिप्स पार्ट-टाइमर हैं और उन्हें नहीं पता कि अच्छी गेंदें कैसे फेंकी जाती हैं। हम पार्ट-टाइमर्स से हारे हैं, न कि बेहतरीन स्पिन गेंदबाजों से ।
  • लोगों को कहना चाहिए कि एजाज ने वानखेड़े स्टेडियम में 22 विकेट लिए हैं। वह गेंद को ठीक से लैंड भी नहीं कर सकता। एजाज ने एक ओवर में सिर्फ दो अच्छी गेंदें फेंकी और विकेट हासिल किए।
  • अंतिम टेस्ट में हार शर्मनाक है। मुंबई टेस्ट में न्यूजीलैंड की टीम में कोई गेंदबाज नहीं था।
  • मिचेल सैंटनर ने अच्छी गेंदबाजी की। पुणे में सैंटनर जो गेंदबाजी की, वह टेस्ट मैच का एक बेहतरीन प्रदर्शन था।

न्यूजीलैंड के टॉप विकेट टेकर रहे एजाज एजाज पटेल ने भारत के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड के टॉप विकेट टेकर रहे। उन्होंने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए तीसरे टेस्ट में 11 विकेट झटके थे। उन्होंने पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 6 विकेट झटके थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

चिराग पासवान की पार्टी के नेता के घर ED की रेड, तीन शहरों में छापेमारी

नई दिल्ली,27 दिसंबर। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता और...

सेंसेक्स 226 अंक की तेजी के साथ 78,699 पर बंद

नई दिल्ली,27 दिसंबर। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज...

सोनू सूद बोले- एक्शन में बेंचमार्क साबित होगी ‘फतेह

नई दिल्ली,27 दिसंबर। एक्टर सोनू सूद अपकमिंग फिल्म फतेह...

इजराइली बमबारी में WHO चीफ ट्रेडोस बचे

नई दिल्ली,27 दिसंबर। यमन की राजधानी सना में एयरपोर्ट...