लश्कर कमांडर के एनकाउंटर के लिए सेना ने 9 घंटे तक प्लानिंग की सेना ने नए खुलासे किए

Date:

नई दिल्ली,4 नवम्बर। 2 नवंबर को ढेर हुए लश्कर के टॉप कमांडर उस्मान के एनकाउंटर को लेकर सेना ने नए खुलासे किए हैं। सेना ने बताया कि कैसे 8 साल से घाटी में एक्टिव मॉस्ट वांटेड आतंकी को ढेर करने के लिए कुछ बिस्किट ने अहम भूमिका निभाई

PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, सेना को इनपुट मिला था कि उस्मान श्रीनगर के खान्यार इलाके के भीड़भाड़ वाले इलाके में रह रहा है। सूचना मिलते ही सेना ने श्रीनगर पुलिस के साथ मिलकर उस्मान को ढेर करने के लिए 9 घंटे तक प्लानिंग की।

सेना-पुलिस जवान 2 नवंबर को सुबह की नमाज के पहले खान्यार के उस इलाके में पहुंचे, जहां उस्मान छिपा हुआ था। सेना ने 30 घरों को खाली कराया और घेराबंदी की। गली के कुत्तों के भौंकने से उस्मान अलर्ट न हो जाए, इसलिए जवानों ने उन कुत्तों को बिस्किट खिलाए।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बिस्किट खिलाने से कुत्ते पूरे ऑपरेशन के दौरान शांत रहे, जिस कारण उस्मान को भनक नहीं लगी कि जवान उसके घर के करीब पहुंच गए हैं।

उस्मान के पास एके-47, ग्रेनेड थे… सेना के 4 खुलासे

  1. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उस्मान ने पहले सुरक्षाबलों पर फायरिंग की, जिसके बाद एनकाउंटर शुरू हुआ। उस्मान के पास एके-47, एक पिस्तौल और कई ग्रेनेड थे।
  2. सुरक्षाबलों और उस्मान के बीच भारी गोलबारी के दौरान कुछ ग्रेनेड उसी घर में फट गए, जिसमें उस्मान था। इससे घर में आग लग गई।
  3. आग पर सुरक्षाबलों ने तुरंत काबू पाया। अगर आग आसपास के घरों में फैल जाती, तो सुरक्षाबलों के लिए स्थिति को काबू में करना मुश्किल होता।
  4. कई घंटों तक चली इस मुठभेड़ में उस्मान को ढेर कर दिया गया। एनकाउंटर में चार जवान घायल हुए, जिन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। हालांकि, वहां अब उनकी हालत स्थिर है।

24 साल पहले भी घाटी में एक्टिव था उस्मान सेना ने बताया कि उस्मान कश्मीर घाटी को अच्छी तरह से जानता था। वह सन 2000 से घाटी में एक्टिव था। हालांकि, बाद में पाकिस्तान चले गया था। वह 2016-17 के फिर से श्रीनगर में एक्टिव हुआ और लश्कर से जुड़ी आतंकी घटनाओं को अंजाम देने में जुट गया। 2023 में पुलिस इंस्पेक्टर मसरूर वानी की गोली मारकर हत्या करने में भी उस्मान का हाथ था।

सेना का यह ऑपरेशन इसलिए भी अहम माना जा रहा है, क्योंकि लश्कर पिछले कुछ दिनों से गैर-कश्मीरियों को निशाना बना रहा था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लश्कर के इन ऑपरेशन में उस्मान अहम भूमिका निभा रहा था। वह पाकिस्तान मैं बैठे हैंडलर्स के संपर्क में था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

चाचा बनाम भतीजा: दो सीटों पर राजनीति के अजब-गजब दांव और उलटफेर

नई दिल्ली,23 नवम्बर।राजनीति में रिश्ते अक्सर चुनावी रण में...

वायनाड में प्रियंका गांधी का जलवा: डेब्यू चुनाव में 4 लाख वोटों से बड़ी बढ़त

नई दिल्ली,23 नवम्बर। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अपने...