चटगांव टेस्ट: साउथ अफ्रीका पारी और 273 रन से जीता

Date:

नई दिल्ली- बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के मैच के तीसरे दिन साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को पारी और 273 रनों से हरा दिया। इसी के साथ प्रोटियाज टीम ने 2-0 से सीरीज जीत ली।

गुरुवार को बांग्लादेश टीम ने 38 रन पर 4 विकेट से आगे खेलना शुरू किया और पूरी टीम 159 रन पर ऑल आउट हो गई। मोमीनुल ने सबसे ज्यादा 82 रन बनाए।

साउथ अफ्रीका के लिए पहली पारी में कगिसो रबाडा ने 5 विकेट लिए। 2-2 विकेट डेन पीटरसन और केशव महाराज ने लिए। 1 सफलता सेनुरन मुथुसामी को भी मिली। बांग्लादेश फॉलो ऑन का स्कोर भी पार नहीं कर पाई थी। ऐसे में अफ्रीका ने उन्हें फिर बल्लेबाजी के लिए बुलाया।

बांग्लादेश दूसरी पारी में सिर्फ 143 रन पर सिमट गया। दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका की ओर से केशव महाराज ने 5 विकेट लिए। उनके अलावा सेनुरन मुथुसामी ने 4 विकेट लिए। 1 सफलता डेन पीटरसन को भी मिली। दूसरी पारी में बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा नाबाद 38 रन हसन महमूद ने बनाए।

इस तरह अफ्रीका एक पारी और 273 रन से दूसरा टेस्ट भी जीत गई। टोनी डी जॉर्जी को उनके 177 रन के प्लेयर ऑफ द मैच और कागिसो रबाडा को दोनों टेस्ट मैच में 14 विकेट के किए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।

इससे पहले, दूसरे दिन बांग्लादेश टीम 537 रन से पिछड़ रही थी । स्टंप्स तक टीम ने पहली पारी में 4 विकेट खोकर 38 रन बनाए हैं। कप्तान नजमुल हसन शांतो 4 और मोमिनुल हक 6 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है। कागिसो रबाडा ने 2 विकेट लिए।

साउथ अफ्रीका की तरफ से तीन बल्लेबाजों ने शतक लगाए। टीम से सबसे ज्यादा 177 रन टोनी डी जॉर्जी ने बनाए। उनके अलावा ट्रिस्टन स्टब्स ने 106 और वियान मूल्डर ने नाबाद 105 रन बनाए।

इससे पहले, बुधवार को प्रोटियाज टीम ने 307 रन के स्कोर से आगे खेलना शुरु किया और 6 विकेट खोकर 575 रन पर पारी घोषित की। वियान ​​​​​मुल्डर ने सेनूरान मुथुसमी के साथ मिलकर 186 बॉल पर नाबाद 152 रन जोड़े।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

चिराग पासवान की पार्टी के नेता के घर ED की रेड, तीन शहरों में छापेमारी

नई दिल्ली,27 दिसंबर। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता और...

सेंसेक्स 226 अंक की तेजी के साथ 78,699 पर बंद

नई दिल्ली,27 दिसंबर। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज...

सोनू सूद बोले- एक्शन में बेंचमार्क साबित होगी ‘फतेह

नई दिल्ली,27 दिसंबर। एक्टर सोनू सूद अपकमिंग फिल्म फतेह...

इजराइली बमबारी में WHO चीफ ट्रेडोस बचे

नई दिल्ली,27 दिसंबर। यमन की राजधानी सना में एयरपोर्ट...