विलियम्सन तीसरे टेस्ट में भी नहीं खेलेंगे

Date:

नई दिल्ली- न्यूजीलैंड के बैटर केन विलियम्सन भारत के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में भी नहीं खेलेंगे। विलियम्सन ग्रोइन इंजरी के रिहैब से गुजर रहे हैं। न्यूजीलैंड की टीम पहले दो मैचों को जीतकर 2-0 की बढ़त बनाने के साथ ही सीरीज पर कब्जा जमा चुकी है।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टेस्ट एक नवंबर से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि मुंबई में भारत के खिलाफ होने वाले तीसरे टेस्ट में भी विलियम्सन हिस्सा नहीं लेंगे।

इंग्लैंड के खिलाफ अगले महीने घरेलू सीरीज से करेंगे वापसी विलियम्सन इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज से वापसी कर सकते हैं। न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच 28 नवंबर से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है।

न्यूजीलैंड के हेड कोच गैरी स्टीड ने कहा कि विलियम्सन ठीक हो रहे हैं, लेकिन अभी हमें ज्वॉइन के लिए तैयार नहीं हैं। हमारा मानना ​​है कि उनके लिए सबसे अच्छा कदम न्यूजीलैंड में रहकर अपने रिहैब के आखिरी हिस्सा पर ध्यान लगाना है, ताकि वह इंग्लैंड सीरीज तक फिट हो सकें। कोच ने आगे कहा कि इंग्लैंड सीरीज में अभी एक महीना बाकी है। ऐसे में उन्हें रिकवर के लिए पर्याप्त समय मिलेगा।

विलियम्सन को हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज के दौरान चोट लगी थी। वे रिहैब के लिए न्यूजीलैंड लौट गए थे। टीम को उम्मीद थी कि वह भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वापसी करेंगे।

विलियम्सन ने भारत में 33.53 की औसत से बनाए हैं रन विलियम्सन ने भारत में खेले खेले 8 टेस्ट मैचों में 33.53 की औसत से रन बनाए हैं। उन्हें स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ अच्छा बल्लेबाज माना जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

दिल्ली में RSS दफ्तर केशव कुंज का इनॉगरेशन

नई दिल्ली,19 फरवरी।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) चीफ मोहन भागवत...

अश्लील कमेंट- साइबर सेल ने राखी सावंत को भेजा समन

नई दिल्ली,21 फरवरी। अश्लील कमेंट मामले में महाराष्ट्र साइबर...

आज सोना-चांदी के दाम में गिरावट

नई दिल्ली,21 फरवरी। सोने-चांदी के दाम में आज यानी...