बुलंदशहर के राधा स्वामी सत्संग ब्यास में दो बच्चियों से रेप का मामला सामने आया

Date:

उत्तर प्रदेश,24 अक्टूबर। बुलंदशहर में राधा स्वामी सत्संग ब्यास आश्रम से एक इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. आश्रम के सेवादार ने नाबालिग लड़कियों से रेप किया. दोनों लड़कियां सत्संग भवन में खेलने जाती थीं. जानकारी के मुताबिक सेवादार पिछले 8 महीने से दोनों बच्चियों के साथ गलत काम कर रहा था. सेवादार पहले प्रसाद की मीठी गोलियों के नाम पर नशीली दवाएं खिलाता था, जिसके बाद जब वह बेहोश हो जाती थीं, तो वह उनके साथ रेप करता था. जानकारी के मुताबिक मामला तब खुला जब एक मानसिक रूप से कमजोर बच्ची के पेट में दर्द शुरू हुआ, जिसके बाद जांच में वह प्रेग्नेंट निकली. प्रेग्नेंसी के पता चलते ही परिजन ग्रामीणों को लेकर आश्रम पहुंचे और जमकर हंगामा काटा. मामला खुलते ही आरोपी सेवादार फरार हो गया है.

घरवालों की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामला स्याना कोतवाली क्षेत्र का है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बच्ची ने अपने घर वालों को बताया कि उसके पेट में दर्द हो रहा है. ऐसे में इलाज करवाने के लिए उसके परिजन पास के अस्पताल ले गए, जहां अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में वह 5 महीने की प्रेग्नेंट निकली. इसके बाद परिजनों ने उससे पुछा तब जाकर उन्हें सेवादार की गंदी हरकत के बारे में पता चला.

पुलिस ने बताया कि सेवादार बुजुर्ग है, इस वजह से उसपर कोई शक भी नहीं करता था. साथ ही सत्संग में उसका व्यवहार सबसे इतना अच्छा था कि किसी हो इस बात का अंदाजा नहीं हुआ कि वो ऐसी हरकत कर सकता है. लड़कियों का मेडिकल कराया जा रहा है. वहीं आरोपी सेवादार की तलाश की जा रही है

कब हुई थी स्थापना?

राधा स्वामी सत्संग ब्यास की स्थापना 1891 में पंजाब में अमृतसर के ब्यास में बाबा जैमल सिंह ने की थी. दुनिया के 90 देशों में राधा स्वामी सत्संग होते है. बाबा जैमल ने इसकी स्थापना धार्मिक संदेश देने के लिए की थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

राष्ट्रपति मर्मू ने ओडिशा, मिजोरम, केरल, बिहार और मणिपुर के लिए नए गवर्नरों की नियुक्ति की

नई दिल्ली,25 दिसंबर। राष्ट्रपति द्रौपदी मर्मू ने मंगलवार को ओडिशा...

सावधान भारत! IMF से मदद मांगने वाला बांग्लादेश इन क्षेत्रों में भारत को पीछे छोड़ सकता है

नई दिल्ली,25 दिसंबर। हाल के वर्षों में बांग्लादेश को अंतरराष्ट्रीय...

पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में एयरस्ट्राइक की, 46 की मौत

पाकिस्तान ,25 दिसंबर। पाकिस्तान ने मंगलवार देर रात अफगानिस्तान...