नई दिल्ली-भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला अब तक शुरू नहीं हो सका है। बेंगलुरु में बुधवार सुबह से रुक-रुककर बारिश हो रही है। पहले सेशन का खेल बारिश में धुल गया है।
यहां दिन भर बारिश का पूर्वानुमान है। मौसम की वेबसाइट एक्यूवेदर के अनुसार, बेंगलुरु में आज से 5 दिन तक बारिश का अनुमान है। इनमें से चार दिन बारिश की आशंका 40% या इससे ज्यादा है।
न्यूजीलैंड टीम 12 साल बाद बेंगलुरु में टेस्ट खेलने जा रही है, लेकिन पूर्व कप्तान केन विलियमसन इंजरी के कारण इस मैच का हिस्सा नहीं होंगे। दोनों टीमें यहां पिछली बार 2012 में भिड़ी थीं, तब टीम इंडिया ने 5 विकेट की जीत दर्ज की थी।.
पिच रिपोर्ट और रिकॉर्ड बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम की पिच से बल्लेबाजों को खूब मदद मिलती है। यहां की पिच सपाट रहने की उम्मीद है। स्पिनर को यहां मदद जरूर मिलती है। इसके अलावा, तेज गेंदबाज नई गेंद से कुछ विकेट निकाल सकते हैं। पिच को देखने हुए भारत तीन स्पिनर्स खिला सकता है। इस स्टेडियम में अब तक 24 टेस्ट मैच खेले गए हैं। घरेलू टीम ने 9 और 6 मुकाबले टूर पर आई टीम ने जीते, जबकि 9 मैच ड्रॉ रहे।
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप।
न्यूजीलैंड : टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉन्वे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर/माइकल ब्रेसवेल, टिम साउदी, एजाज पटेल और विलियम ओरुर्के।