नई दिल्ली,11 अक्टूबर। उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी देर रात तक अपने संसदीय क्षेत्र की कई रामलीलाओं में पहुंचे और लीला मंचन से जुड़े कलाकारों एवं आयोजन समितियां का हौसला बढ़ाया इस दौरान उन्होंने कहीं भजन गाकर तो कहीं रामलीला के संवाद बोलकर उपस्थित हजारों रामलीला प्रेमियों से अपने आप को जोड़ा इस अवसर पर उनकी पत्नी श्रीमती सुरभि तिवारी जिला अध्यक्ष मनोज त्यागी भाजपा नेता डॉक्टर यूके चौधरी विधायक अजय महावर सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
इस अवसर पर सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि भारत की सनातनी संस्कृति हजारों वर्ष पुरानी है और सनातन धर्म के मानने वालों की सैकड़ो पीढ़ियां इसकी गवाह है रामलीलाओं में उपस्थित लाखों की भीड़ और उनके समक्ष गुणीं कलाकारों द्वारा रामलीला का प्रस्तुतीकरण इस बात को दर्शाता है की सनातनी संस्कृति कितनी सरल है और इसका समावेश हिंदू समाज के साथ-साथ सर्व समाज के हृदय में विराजमान है उन्होंने कहा की सनातनी संस्कृति एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी को विरासत में मिलकर जहां हिंदुत्व को मजबूत कर रही है वहीं एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी तक संस्कृति की पहचान के रूप में सीख देने में रामलीलाएं सेतु का काम कर रही है।
सांसद मनोज तिवारी ने कहा की हजारों लोग रामलीलाओं में पहुंचकर भगवान श्री राम की जीवन लीलाओं से प्रेरणा ले रहे हैं और अपने जीवन को आदर्श बना रहे हैं क्योंकि मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के जीवन लीलाओं में भाई-बहन पति-पत्नी पिता पुत्र और भाई भाई के बीच प्रेम की मिसाल है तो उनका जीवन त्याग तपस्या और बलिदान का आकर प्रमाण और जीवंत दर्शन है उन्होंने कहा कि हमें रामलीलाओं से सीख लेनी चाहिए और अपने बच्चों में मर्यादा पुरुषोत्तम राम से जुड़े सभी पात्रों के संस्कार का समावेश कर जीवन की हर सरल और कठिन परिस्थिति में अपने आप को साबित करने और कर्तव्य बोध के लिए प्रेरित करना चाहिए।