इंग्लैंड और पाकिस्तान टेस्ट में 27 साल बाद टेस्ट में 800+ रन बने

Date:

नई दिल्ली-इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच मुल्तान में 7 अक्टूबर को जब पहला टेस्ट शुरू हुआ तो मामला बराबरी का था। पाकिस्तान ने करीब 150 ओवर बैटिंग कर 556 रन बनाए, तब लगा कि फ्लैट पिच पर मैच ड्रॉ हो जाएगा। फिर इंग्लैंड ने भी 150 ओवर ही बैटिंग की, लेकिन 823 रन बना डाले।

इंग्लैंड से जो रूट ने 262 और हैरी ब्रूक ने 317 रन बना दिए। 147 साल के क्रिकेट इतिहास में इंग्लैंड से पहली बार ही 2 बैटर्स ने एक ही पारी में 250 प्लस के स्कोर बनाए हैं। पहली पारी में 267 रन की बढ़त के बाद इंग्लैंड ने पाकिस्तान के 152 रन पर ही 6 विकेट गिरा दिए।

शुक्रवार, 11 अक्टूबर को मुल्तान टेस्ट के आखिरी दिन का खेल होगा। पाकिस्तान अब भी 115 रन से पीछे है, टीम को मैच ड्रॉ कराना है तो दिन भर बैटिंग करनी ही होगी। अगर इंग्लैंड ने मैच जीत लिया तो पाकिस्तान पहली पारी में 550 रन बनाने के बाद भी टेस्ट हारने वाली 5वीं टीम बन जाएगी।

अब तक 4 टीमों ने 550+ रन बनाने के बाद गंवाया टेस्ट पाकिस्तान ने पहली पारी में 556 रन बनाकर मजबूत स्थिति हासिल कर ली थी, लेकिन टीम अब हारने की स्थिति में है। अगर पाकिस्तान ने मैच गंवा दिया, तो टीम पहली पारी में 550 से ज्यादा रन बनाने के बाद भी हारने वाली 5वीं टीम बन जाएगी।

पाकिस्तान से पहले न्यूजीलैंड, बांग्लादेश और खुद इंग्लैंड पहली पारी में 550 से ज्यादा रन बनाने के बाद एक-एक मैच हार चुकी हैं। पहली पारी में 550 प्लस रन बनाने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया को भारत और इंग्लैंड ने भी 1-1 बार हराया है।

टेस्ट में 27 साल बाद 800+ रन बने इंग्लैंड ने 150 ओवर बैटिंग की ओर 7 विकेट खोकर 823 रन का विशाल स्कोर बना दिया। 27 साल बाद टेस्ट में 800 से ज्यादा रन का स्कोर बना है। आखिरी बार 1997 में श्रीलंका ने भारत के खिलाफ 952 रन बनाए थे। यह टेस्ट इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है।

टेस्ट क्रिकेट में इनके अलावा 2 ही बार 800 से ज्यादा रन के स्कोर बने हैं। दोनों बार इंग्लैंड ने ही यह कारनामा किया था, टीम ने 1930 में वेस्टइंडीज और 1938 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह स्कोर बनाया था। टेस्ट में भारत का सबसे बड़ा स्कोर भी इंग्लैंड के ही खिलाफ बना है। टीम ने 2016 के चेन्नई टेस्ट में 759 रन बनाए थे। तब करुण नायर ने ट्रिपल सेंचुरी लगाई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

सेंसेक्स 226 अंक की तेजी के साथ 78,699 पर बंद

नई दिल्ली,27 दिसंबर। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज...

सोनू सूद बोले- एक्शन में बेंचमार्क साबित होगी ‘फतेह

नई दिल्ली,27 दिसंबर। एक्टर सोनू सूद अपकमिंग फिल्म फतेह...

इजराइली बमबारी में WHO चीफ ट्रेडोस बचे

नई दिल्ली,27 दिसंबर। यमन की राजधानी सना में एयरपोर्ट...