विमेंस टी-20 वर्ल्डकप- भारत Vs श्रीलंका मैच आज

Date:

नई दिल्ली-विमेंस टीम इंडिया के लिए विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए मुश्किल स्थिति बन गई है। टीम अपने तीसरे मुकाबले में आज श्रीलंका से भिड़ेगी। भारत को सेमीफाइनल में पहुंचना है तो उसे अपने बाकी बचे दोनों ग्रुप मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे। टीम श्रीलंका के बाद 13 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी।

भारत ने विमेंस टी-20 क्रिकेट में ऐसे तो श्रीलंका को डॉमिनेट किया है, लेकिन श्रीलंका ने इसी साल जुलाई में विमेंस टी-20 एशिया कप के फाइनल में भारत को 8 विकेट से हराकर खितात जीता था। ऐसे में भारतीय टीम को सतर्क रहना होगा।

टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय विमेंस टीम श्रीलंका पर हावी रही है। वर्ल्ड कप में दोनों के बीच अब तक 5 मैच खेले गए हैं। इसमें भारत ने 4 और श्रीलंका ने 1 मैच जीता है।

मैच डिटेल्स विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप: भारत vs श्रीलंका कब: 9 अक्टूबर कहां: इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई टॉस: 7 PM / मैच स्टार्ट: 7:30 PM.

दोनों ग्रुप की टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल में एंट्री करेंगी विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप में 10 ही टीमें हिस्सा ले रही हैं। 5-5 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है। भारतीय टीम ग्रुप-ए में है। भारत के अलावा इस ग्रुप में न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और श्रीलंका हैं। एक टीम ग्रुप स्टेज में 4 मैच खेलेगी। ग्रुप स्टेज खत्म होने के बाद पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहने वाली 2-2 टीमें सेमीफाइनल में एंट्री करेंगी।

मैच की अहमियत दोनों टीमों का इस वर्ल्ड कप में तीसरा मैच होगा। भारत को पहले मैच में न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं टीम ने दूसरे मैच में राइवल पाकिस्तान को हराया था। दूसरी ओर, श्रीलंका अपने दोनों मैच हारकर ग्रुप-ए के पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे 5वें नंबर पर है।

भारत के लिए यह मैच काफी अहम होगा। इस ग्रुप से टॉप-2 टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी, ऐसे में भारतीय टीम यह मैच बड़े अंतर से जीतकर रेस में बने रहना चाहेगी। भारत चौथे स्थान पर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

यूक्रेन को हथियारों की सप्लाई बढ़ाएगा अमेरिका

नई दिल्ली,26 दिसंबर। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बुधवार...

महाराष्ट्र में कॉन्ट्रेक्ट कर्मचारी ने ₹21 करोड़ का घोटाला किया

नई दिल्ली,26 दिसंबर। महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में एक...

आतिशी बोलीं-अजय माकन पर 24 घंटे में कार्रवाई करे कांग्रेस

नई दिल्ली,26 दिसंबर। दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम...

आज सोने-चांदी के दाम में तेजी

नई दिल्ली,26 दिसंबर। सोने-चांदी के दाम में आज यानी...