श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंन्ध समिति की बैठक सम्पन

Date:

उज्जैन 06 अक्टूबर 2024। श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंन्ध समिति की बैठक श्री महाकाल महालोक कंट्रोल रूम सभा कक्ष में मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर नीरज सिंह की अध्यक्षता में ली गई।

बैठक के प्रारम्भ में मन्दिर प्रबंध समिति के प्रशासक गणेश धाकड़ ने बैठक की विषय वस्तु प्रस्तुत की।

बैठक में विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। जिसमे मन्दिर प्रबन्ध समिति द्वारा वर्तमान में चिंतामण-जवासिया स्थित गौशाला को बमौरा गांव में मंदिर की भूमि में विस्थापित करने का निर्णय लिया गया।

बैठक में मंदिर द्वारा की जा रही भू-अर्जन संबंधी आपत्तियों का शीघ्र निराकरण किये जाने के साथ ही पट्टाभिराम मन्दिर के स्वामित्व की भूमि के अर्जन को स्वीकृति प्रदान की गई।

मन्दिर के वर्तमान में विस्तृत आकार के सन्दर्भ में विभिन्न विभागों यथा सुरक्षा, वित्त, जनरल एडमिनिस्ट्रेशन, इंजीनियरिंग, विधि आदि को व्यवस्थित रूप से बनाकर प्रबंध समिति द्वारा अनुभवी एवं सेवा भावी उपयुक्त अधिकारी गण को नियुक्ति प्रदान की जावेगी, जिससे मेन पावर प्रबंधन सुदृढ हो सकेगा।

मन्दिर प्रबन्ध समिति सदस्य प्रदीप गुरु ने दानदाता के माध्यम से मन्दिर के मुख्य प्रवेश चांदी द्वार (सभा मण्डप) को नया बनाने का प्रस्ताव दिया, जिस पर स्वीकृति प्रदान कर कार्य प्रक्रिया बनाने हेतु कहा गया।

नए विस्तृत श्री महाकालेश्वर भक्त निवास (निर्माणाधीन) हेतु दानदाताओं से समन्वय स्थापित कर, दानदाताओ आदि के साथ बैठक करने व योगदान हेतु तिथि निर्धारण करने, दानदाताओं के प्रोत्साहन हेतु प्रक्रिया बनाने के निर्देश दिए गए।

मन्दिर द्वारा श्रद्धालुजन को प्रदान किये जाने वाले लड्डू प्रसाद के पैकेट्स के डिजाइन पर चर्चा होकर, प्राप्त किये गये सुझाव लागू किये जावेंगे तथा पैकेट पर शिखर आदि के चित्र नहीं होंगे।

श्री महाकाल महालोक की नवनिर्मित दुकानों के शीघ्र प्रारम्भ करने हेतु आवंटित दुकानदारों को सूचित करने के निर्देश दिये गए।

मन्दिर के आसपास के क्षेत्र से स्थायी अतिक्रमण हटाने की व्यवस्था किये जाने, आवश्यकता अनुसार अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी रखने तथा मंदिर के आस-पास सुरक्षा बढ़ाने, अतिक्रमण न होने देना सुनिश्चत करेंगे। विजयादशमी (दशहरा पर्व) पर निकलने वाली सवारी को पूरे ठाठ-बाट से निकालने का निर्णय लिया गया।

बैठक में मन्दिर प्रशासक गणेश धाकड़ , मंदिर प्रबंध समिति के सदस्यगण महानिर्वाणी अखाड़े के गादीपति महंत विनीत गिरी जी महाराज, महापौर श्री मुकेश टटवाल , पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा, ए.डी.एम अनुकूल जैन , उज्जैन विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संदीप सोनी , पुजारी प्रदीप गुरु, राजेन्द्र शर्मा व मन्दिर अधिकारी गण मूलचंद जूनवाल, आर. के. तिवारी आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

दिल्ली सरकार का बुनियादी ढांचे पर ज़ोर: प्रवेश वर्मा

रोहतक रोड परियोजना में गुणवत्ता से समझौता न करने...

दिल्ली देहात की समस्याओं का जल्द निदान किया जाएगा – रेखा गुप्ता

दिल्ली में अब दोषारोपण करने वाली सरकार नहीं बल्कि...

इस हफ्ते सोना ₹784 और चांदी ₹1,598 महंगी हुई

नई दिल्ली,15 मार्च। इस हफ्ते सोना-चांदी के दाम में...