नई दिल्ली,8 अक्टूबर। अवामी इत्तेहाद पार्टी के चीफ और बारामूला सांसद राशिद इंजीनियर ने सोमवार को कहा- ‘जब तक जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा नहीं मिलता, तब तक INDI ब्लॉक, PDP और अन्य पार्टियां राज्य में सरकार नहीं बनाएं, लेकिन एकजुट रहें।’
उनके इस बयान पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि राशिद बीजेपी के हाथों में खेल रहे हैं। उनके सुझाव से बीजेपी को फायदा मिलेगा।
उमर बोले- PDP से समर्थन समय से पहले की अटकलें उमर ने पिता फारूक के आज के बयान जिसमें उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर उनके कांग्रेस-NC के गठबंधन में PDP का समर्थन लिया जाएगा। इस पर उमर ने कहा कि ये सब समय से पहले की अटकलें हैं।
उन्होंने कहा- PDP ने समर्थन नहीं बढ़ाया है, समर्थन की पेशकश नहीं की है। हम नहीं जानते कि वोटर्स ने अभी तक क्या निर्णय लिया है। इसलिए मैं चाहता हूं कि हम अगले 24 घंटों के लिए ऐसी अटकलों पर रोक लगाएं।