कोहली से आगे निकले पंड्या, 5वीं बार सिक्स मारकर जिताया

Date:

नई दिल्ली-भारत ने बांग्लादेश को पहले टी-20 में 7 विकेट से हरा दिया। ग्वालियर में टीम ने 128 रन का टारगेट 49 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया।

रविवार रात हार्दिक पंड्या ने सिक्स मारकर टीम इंडिया को जीत दिलाई, उन्होंने करियर में 5वीं बार विनिंग सिक्स लगाया है। इस मामले में पंड्या ने विराट कोहली (4 बार) को पीछे छोड़ा दिया है। वहीं, अर्शदीप सिंह ने टी-20 में 11वीं बार 3 विकेट लिए। उन्होंने युजवेंद्र चहल को पीछे छोड़ा।

49 गेंद बाकी रहते जीता भारत बांग्लादेश ने ग्वालियर में 19.5 ओवर बैटिंग करने के बाद 127 रन बनाए। भारत ने यह टारगेट 11.5 ओवर में ही हासिल कर लिया। भारत ने पहली बार 100 से ज्यादा रन का टारगेट इतनी कम गेंदें बाकी रहते हासिल किया। भारत की पारी में 49 गेंदें बाकी रहीं। इससे पहले 2016 में टीम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 100 रन का टारगेट 41 गेंदें बाकी रहते हासिल किया था।

हार्दिक ने 5वीं बार लगाया विनिंग सिक्स हार्दिक पंड्या ने 12वें ओवर में मिड-विकेट की दिशा में छक्का लगाकर भारत को जीत दिलाई। उन्होंने 5वीं बार विनिंग सिक्स लगाया। भारत को छक्का लगाकर जीत दिलाने के मामले में हार्दिक पहले नंबर पर पहुंच गए। उनके बाद विराट कोहली ने 4 बार भारत के लिए विनिंग सिक्स लगाया है।

अर्शदीप ने 11वीं बार 3 विकेट लिए भारत के लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने महज 14 रन देकर 3 विकेट लिए। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला। इसी के साथ अर्शदीप टी-20 में भारत के लिए सबसे ज्यादा 11 बार 3 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। उनके बाद कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल और हार्दिक पंड्या ने भारत के लिए 10-10 बार मैच में 3 विकेट लिए हैं।

मयंक ने मेडन ओवर से की शुरुआत 22 साल के तेज गेंदबाज मयंक यादव ने अपने टी-20 और इंटरनेशनल करियर की शुरुआत मेडन ओवर से की। उन्होंने पारी का छठा ओवर तौहिद हृदॉय के खिलाफ मेडन फेंक दिया। वह टी-20 करियर का पहला ही ओवर मेडन फेंकने वाले तीसरे भारतीय बने। उनसे पहले 2022 में अर्शदीप सिंह और 2006 में अजीत अगरकर ऐसा कर चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

सौरभ शर्मा के दफ्तर और घर पहुंची ED टीम, CRPF जवानों के साथ सर्चिंग जारी

भोपाल ,27 दिसंबर। भोपाल में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की...

मुंबई हमले के मास्टरमाइंड मक्की की पाकिस्तान में मौत

नई दिल्ली,27 दिसंबर। मुंबई हमले के मास्टरमाइंड आतंकी अब्दुल...

कांग्रेस 26 जनवरी से संविधान बचाओ पद यात्रा निकालेगी

नई दिल्ली,27 दिसंबर। कर्नाटक के बेलगावी में गुरुवार को...