न्यूजीलैंड ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए विमेंस टी20 वर्ल्डकप में भारत को 58 रन से हराया

Date:

नई दिल्ली- भारतीय महिला टीम को टी-20 वर्ल्ड कप में अपने पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। न्यूजीलैंड ने शुक्रवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में भारत को 58 रन से हराया।

न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बैटिंग करते हुए 160 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम 19 ओवर में 102 रन पर ऑलआउट हो गई। इस हार के बाद टीम इंडिया ग्रुप-ए की पॉइट्स टेबल में चौथे नंबर पर पहुंच गई है। जबकि, न्यूजीलैंड टॉप पर है। दूसरे नंबर पर पाकिस्तान की टीम है। भारत का दूसरा मुकाबला 6 अक्टूबर को पाकिस्तान से होगा।

भारत के सभी बैटर्स फेल रहीं भारत की शुरुआत इस मैच में खास नहीं रही। टीम ने पहले बॉलिंग और फिर फील्डिंग में गलतियां की। इतना ही नहीं, टीम इंडिया की बैटर्स भी फेल रहीं। ओपनर शेफाली वर्मा (2 रन) और स्मृति मंधाना (12 रन) को ईडन कार्सन ने पवेलियन भेजा।

कप्तान हरमनप्रीत कौर 15 रन बनाकर आउट हुईं। उनके अलावा जेमिमा रोड्रिग्ज 13, दीप्ति शर्मा 13, मंधाना 12,ऋचा घोष 12, पूजा वस्त्राकर 8, श्रेयंका पाटिल 7 और आशा शोभना 6 रन बनाकर नाबाद रहीं।

न्यूजीलैंड के लिए रोजमेरी मैयर ने 4 विकेट झटके। ली ताहुहु ने 3, एडेन कार्सन ने 2 और अमेलिया कर ने 1 विकेट लिया।

डिवाइन की कप्तानी पारी इससे पहले, कीवी टीम ने टॉस जीतकर 20 ओवर में 4 विकेट पर 160 रन बनाए। सूजी बेट्स और जॉर्जिया प्लिमर ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी हुई। सोफी डिवाइन 57 और मैडी ग्रीन 5 रन बनाकर नाबाद रहीं। उनके अलावा जॉर्जिया प्लिमर 34, सूजी बेट्स 27 और ब्रुक हॉलिडे ने 16 रन का योगदान दिया। भारत के लिए रेणुका सिंह 2, अरुंधति और आशा शोभना ने 1-1 विकेट लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार कल

नई दिल्ली,27 दिसंबर।पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का गुरुवार...

साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान पहला टेस्ट

नई दिल्ली, साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच दो...

ऑस्ट्रेलियन मीडिया ने कोहली को जोकर कहा

नई दिल्ली, मेलबर्न टेस्ट में डेब्यू कर रहे सैम...

यूक्रेन को हथियारों की सप्लाई बढ़ाएगा अमेरिका

नई दिल्ली,26 दिसंबर। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बुधवार...