पीएम इंटर्नशिप पोर्टल- 12 अक्टूबर से रजिस्ट्रेशन शुरू

Date:

नई दिल्ली,4 अक्टूबर। बजट में घोषित PM इंटर्नशिप का पायलट प्रोजेक्ट 3 अक्टूबर को लॉन्च हुआ। पहले बैच में महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तराखंड और तेलंगाना के 1.25 लाख उम्मीदवारों को मौका मिलेगा। कंपनियां 3 से 10 अक्टूबर तक पोर्टल पर खुद को रजिस्टर कर सकेंगी, जबकि उम्मीदवार 12 से 25 अक्टूबर के बीच रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे।

26 अक्टूबर को शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों की सूची कंपनियों को दी जाएगी, जो 27 अक्टूबर से 7 नवंबर तक चयन करेंगी। इंटर्नशिप 2 दिसंबर से शुरू होगी और 12 महीने तक चलेगी।

कौन अप्लाई कर सकता है

  • आवेदन pminternship.mca.gov.in पर किए जा सकेंगे। योजना में 21 से 24 साल के युवा योग्य होंगे। जो उम्मीदवार ऑनलाइन या डिस्टेंस लर्निंग से पढ़ाई कर रहे, वे भी आवेदन कर पाएंगे।
  • वे उम्मीदवार भी योग्य होंगे, जो 10वीं, 12वीं पास हैं। या आईटीआई या पॉलीटेक्निक से सर्टिफिकेट या डिप्लोमा लिए हों या उनके पास बीए, बीएससी, बीकॉम, बीसीए, बीबीए, बी फार्मा जैसी डिग्री हो।

कौन अप्लाई नहीं कर सकता

  • आईआईटी, आईआईएम, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, एनआईडी, ट्रिपलआईटी, आईआईएसईआर से ग्रेजुएट। सीए, सीएस, सीएमए, एमबीबीएस, बीडीएस, एमबीए जैसे डिग्री वाले। केंद्र या राज्य सरकार की किसी स्किल एप्रेंटिसशिप, इंटर्नशिप ले चुके उम्मीदवार।
  • जिनके माता-पिता या पति या पत्नी की 2023-24 में आय 8 लाख रु. से अधिक हो या जिनके परिवार का कोई सदस्य सरकारी नौकरी में हो।

उम्मीदवारों को हर महीने 5 हजार रुपए मिलेंगे पहले दिन एग्रीकल्चर, ऑटोमोबाइल और फार्मा सेक्टर की कंपनियों ने प्रोडक्शन व मेंटेनेंस से जुड़े कामों के लिए 1,077 इंटर्नशिप ऑफर दिए हैं। इनमें से 90% आईटीआई डिप्लोमा होल्डर्स के लिए हैं। उम्मीदवारों को हर महीने 5 हजार रु. मिलेंगे, जिसमें से 4,500 रु. डीबीटी से केंद्र देगा और 500 रु. कंपनियां सीएसआर फंड से देंगी। इसके अलावा 6 हजार रु. की एकमुश्त राशि भी दी जाएगी। कुछ कंपनियों ने लंच और ट्रांसपोर्ट देने को भी कहा है। मालूम हो, बजट में 5 साल में 1 करोड़ लोगों को इंटर्नशिप देने की घोषणा की थी।

पायलट प्रोजेक्ट के पहले दिन 111 कंपनियां ऑनबोर्ड पायलट प्रोजेक्ट के पहले दिन 111 कंपनियां ऑनबोर्ड आ चुकी हैं। उन्हें इंटर्नशिप के लिए वर्चुअली ट्रेनिंग दी जा रही है। एक कॉल सेंटर भी खोला गया है, जो हिंदी, अंग्रेजी सहित 10 भारतीय भाषाओं में पूछताछ के लिए उपलब्ध है। पहले दिन आई कॉल्स में 44% ग्रेजुएट्स, 13% पोस्ट ग्रेजुएट्स, 14% 12वीं पास, 3% दसवीं पास और 1% आठवीं पास उम्मीदवारों ने कॉल कर पूछताछ की। 20% कॉल अन्य उम्मीदवारों के थे।

इंटर्नशिप की चयन प्रक्रिया में एससी, एसटी, ओबीसी व दिव्यांग श्रेणी कोटा भी लागू होगा।उम्मीदवारों को चुने जाते समय इस बात का खास ख्याल रखा जाएगा कि उन्हें अपने जिले या उसके पास-पड़ोस में ही इंटर्नशिप का मौका दिया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

भारत का Spadex मिशन: अंतरिक्ष में डॉकिंग क्षमता हासिल करने की ओर एक ऐतिहासिक कदम

नई दिल्ली,28 दिसंबर। श्रीहरिकोटा, 30 दिसंबर 2024: भारत अब अंतरिक्ष के...

मनमोहन सिंह के शव को दिया कंधा-राहुल गांधी बेटे की तरह अंत तक नजर आए

नई दिल्ली,28 दिसंबर। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने गुरुवार...

संभल हिंसा का दिल्ली कनेक्शन-पुलिस ने संभल हिंसा के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया

नई दिल्ली/संभल,28 दिसंबर।: दिल्ली में पुलिस ने संभल हिंसा के...