आकाशदीप ने विराट के बैट से 2 छक्के लगाए

Date:

नई दिल्ली-भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के चौथे दिन अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। बारिश के कारण 3 दिन में 35 ओवर का ही खेल ही हो सका था। चौथे दिन बांग्लादेश ने 233 रन बनाए, जिसके बाद भारत ने 34.4 ओवर में ही 285 रन बनाकर पारी डिक्लेयर कर दी। फिर बांग्लादेश के दूसरी पारी में 2 विकेट भी झटक लिए।

चौथे दिन विराट कोहली रनआउट होने से बचे तो पंत पर भड़क गए। इसके बाद पंत ने उन्हें गले लगाया। रोहित शर्मा ने एक हाथ से फ्लाइंग कैच पकड़ा। वहीं आकाशदीप ने विराट के बैट से शाकिब अल हसन की बॉल पर लगातार 2 छक्के लगाए। कानपुर टेस्ट में चौथे दिन के टॉप मोमेंट्स

46वें ओवर में मोहम्मद सिराज की पहली बॉल पर मोमिनुल हक को अंपायर ने कैच आउट दे दिया। बैक ऑफ लेंथ बॉल पर मोमिनुल ने डिफेंस करने की कोशिश की, लेकिन बॉल उनसे लगकर शॉर्ट लेग पर खड़े यशस्वी जायसवाल के हाथों में चली गई।

भारत ने अपील की और अंपायर ने आउट का फैसला दिया। मोमिनुल ने रिव्यू लिया, रिप्ले में दिखा कि बॉल मोमिनुल के पैड्स पर लगी थी। इसलिए अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा।

बांग्लादेशी पारी के 50वें ओवर में उनका पांचवां विकेट गिरा। रोहित शर्मा ने मिड-ऑफ पर हवा में जंप कर एक हाथ से शानदार कैच पकड़ा। सिराज ने ओवर की चौथी बॉल गुड लेंथ पर फेंकी, लिटन आगे निकलकर बड़ा शॉट खेलने गए। लेकिन मिड-ऑफ पर रोहित ने हवा में जंप कर बेहतरीन कैच पकड़ लिया।

रविचंद्रन अश्विन ने अपने पहले ही ओवर में बांग्लादेश को झटका दे दिया। पारी के 56वें ओवर में उन्होंने शाकिब अल हसन को मोहम्मद सिराज के हाथों कैच कराया। शाकिब 9 रन बनाकर आउट हुए।

अश्विन की बॉल पर शाकिब ने स्टेप आउट किया और शॉट खेला। सिराज मिड-ऑफ पर खड़े थे और गेंद आसमान में काफी ऊपर चली गई। सिराज ने बॉल को अच्छे से जज किया और पीछे की दौड़ते हुए जंप कर बाएं हाथ से ही बेहतरीन कैच पकड़ लिया। शाकिब ने 9 रन बनाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस का IPO 13 नवंबर से ओपन होगा

नई दिल्ली,जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर,...

जेलेंस्की के कॉल को ट्रंप ने स्पीकर पर डाला! साथ बैठे थे एलन मस्क, 7 मिनट के कॉल में क्या हुआ?

नई दिल्ली,9 नवम्बर। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और...

महीने भर बाद PM मोदी ने रतन टाटा को लेकर लिखी एक-एक बात, ‘आपको भूल नहीं पाएंगे…’

नई दिल्ली,9 नवम्बर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्योगपति रतन टाटा...