कश्मीर के कुलगाम में मुठभेड़, 5 सुरक्षाकर्मी घायल:इनमें 4 सेना के जवान

Date:

नई दिल्ली,28 सितम्बर। कश्मीर में कुलगाम के आदिगाम देवसर इलाके में शनिवार सुबह से सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। सेना के 4 जवान और कुलगाम के ASP घायल हुए हैं। पांचों को इलाज के लिए श्रीनगर शिफ्ट किया गया है। यहां दो-तीन आतंकियों के छिपे होने की आशंका जताई गई है।

कश्मीर जोन पुलिस ने शनिवार सुबह 7:05 बजे X पर पोस्ट के जरिए मुठभेड़ की जानकारी दी थी। बताया गया कि पुलिस और सेना ने जॉइंट ऑपरेशन के तहत आदिगाम में सर्च ऑपरेशन चलाया था। इसी दौरान आतंकियों ने उन पर फायरिंग कर दी, इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।

कुलगाम मुठभेड़ में घायल सुरक्षाकर्मियों को इलाज के लिए 92 बेस अस्पताल श्रीनगर में भर्ती कराया गया है। घायलों की पहचान ASP मुमताज अली भट्टी, सिपाही मोहन शर्मा, सिपाही सोहन कुमार, सिपाही योगिंदर और मोहम्मद इसरान शामिल हैं।

पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद के 6 सहयोगी गिरफ्तार दूसरी तरफ, पुलिस ने शुक्रवार, 27 सितंबर को पुलवामा के अवंतीपोरा में टेरर मॉड्यूल का खुलासा किया। पुलिस ने जैश-ए-मोहम्मद के 6 आतंकी सहयोगियों को गिरफ्तार कियाI ये युवाओं को आतंकवाद की ट्रेनिंग देते थे। इनके पास से 5 IED, 30 डेटोनेटर, IED की 17 बैटरी, 2 पिस्टल, 3 मैगजीन, 25 राउंड, 4 हैंड ग्रेनेड और 20 हजार कैश बरामद हुआ है।

युवाओं की मदद से हमलों को अंजाम देने की साजिश थी पुलिस ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि जैश-ए-मोहम्मद का पाकिस्तान स्थित कश्मीरी आतंकी उन युवाओं की तलाश में है, जिनका ब्रेन वॉश किया जा सकता है। जांच में सामने आया कि आतंकी ने जेल में एक ओवर ग्राउंड वर्कर की मदद से कई युवाओं की पहचान की, जिन्हें अवंतीपोरा के त्राल क्षेत्र में आतंकवाद में शामिल होने के लिए प्रेरित किया गया था।

पुलिस के मुताबिक, पाकिस्तान के आतंकी हैंडलर ने इन युवाओं की मदद से IED लगाने के लिए कुछ जगहों को सिलेक्ट भी कर लिया था। हैंडलर और IED बनाने के लिए उन युवाओं को पैसे भी दिए थे, जिससे वे इसके लिए सामान ला सकें।

युवाओं को पिस्तौल, ग्रेनेड, IED भी दी गई थी। युवाओं को टारगेट किलिंग, सुरक्षाबलों, सार्वजनिक जगहों, गैर कश्मीरी मजदूरों पर ग्रेनेड फेंकने और IED ब्लास्ट करने जैसी टेररिस्ट एक्टिविटी को अंजाम देने का निर्देश दिया गया था।

इससे पहले 12 अगस्त को सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक चरवाहा मॉड्यूल पकड़ा था, जिसमें 9 सदस्य थे। ये लोग ऊंचे पर्वतीय इलाकों में ढोंक (मिट्‌टी के झोपड़े) बनाकर रहते थे। ये लोग सांबा और कठुआ बॉर्डर से घुसपैठ करने वाले आतंकियों को ढोंक में रुकने-खाने और पहाड़ों-जंगलों में छिपने की ट्रेनिंग देते थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

यूक्रेन को हथियारों की सप्लाई बढ़ाएगा अमेरिका

नई दिल्ली,26 दिसंबर। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बुधवार...

महाराष्ट्र में कॉन्ट्रेक्ट कर्मचारी ने ₹21 करोड़ का घोटाला किया

नई दिल्ली,26 दिसंबर। महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में एक...

आतिशी बोलीं-अजय माकन पर 24 घंटे में कार्रवाई करे कांग्रेस

नई दिल्ली,26 दिसंबर। दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम...

आज सोने-चांदी के दाम में तेजी

नई दिल्ली,26 दिसंबर। सोने-चांदी के दाम में आज यानी...