बैंकों का कामकाज शत प्रतिशत हुआ डिजिटल – मनोज तिवारी

Date:

नई दिल्ली। 26 सितम्बर 2024। प्रधानमंत्री के आह्वान पर जहां देश भर में डिजिटल इंडिया को जोर-शोर से बढ़ावा दिया जा रहा है वहीं उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा के शाहदरा एवं उत्तर पूर्वी जिला के अधीन आने वाले बैंकों में, कामकाज का शत प्रतिशत डिजिटलीकरण कर दिया गया है।
यह जानकारी सांसद मनोज तिवारी ने दोनों जिलों की संयुक्त बैठक में आए बैंक प्रबंधकों के साथ मीटिंग में दिया।मीटिंग का आयोजन नंदनगरी स्थित डीएम परिसर के सभागार में किया गया, जिसकी अध्यक्षता सांसद मनोज तिवारी ने की। उत्तर पूर्वी जिले की डीएम वेदिता रेड्डी,शाहदरा जिले के एडीएम रेहान रजा, LDM यानि लीड डिस्ट्रिक्ट मैनेजर एवं संबंधित बैंकों के अधिकारी,सब डिविजनल मजिस्ट्रेट एवं भारतीय रिजर्व बैंक के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
सांसद मनोज तिवारी ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि बैंकों के कामकाज के डिजिटल होने के कारण बैंकिंग प्रक्रिया आसान और सुरक्षित होगी और उपभोक्ताओं को आसानी से वित्तीय लेनदेन होगी व बैंक के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।सांसद ने प्रत्येक व्यक्ति का खाता खोलने, पीएम स्वनिधि योजना,छात्रों के एजुकेशन लोन व Self Help Group (SHG) के मामले में और तेजी बरतने का निर्देश दिया। जल्दी ही ऐसी मीटिंग को आम जनता के बीच लेकर आयेंगे ऐसी योजना बनी।डिजिटलीकरण से समय और पैसा दोनों की बचत तो होगी ही,घर बैठे उपभोक्ताओं को आसान सुविधा भी मिलेगी।सांसद मनोज तिवारी ने इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों को स्वच्छता के लिए 100 घंटे श्रमदान की की शपथ भी दिलाई।

सांसद मनोज तिवारी ने डिजिटल इंडिया को और प्रभावी बनाने के लिए क्षेत्र का सर्वे करने पर जोर दिया और आबादी के अनुरूप नए बैंक खोलने और एटीएम लगाने की प्रक्रिया को पूरा करने का निर्देश दिया ताकि बैंक और उपभोक्ता के बीच की दूरी कम हो पारदर्शी व्यवस्था और उपभोक्ताओं को बैंकों से जोड़ने की प्रक्रिया को तेज किया जा सके उन्होंने बैंकिंग कामकाज से संबंधित और केंद्र सरकार की योजनाओं में बैंकों के योगदान के लिए किया जा रहे कार्यों की समीक्षा की और उसे और बेहतर बनाने के निर्देश भी दिए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस का IPO 13 नवंबर से ओपन होगा

नई दिल्ली,जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर,...

जेलेंस्की के कॉल को ट्रंप ने स्पीकर पर डाला! साथ बैठे थे एलन मस्क, 7 मिनट के कॉल में क्या हुआ?

नई दिल्ली,9 नवम्बर। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और...

महीने भर बाद PM मोदी ने रतन टाटा को लेकर लिखी एक-एक बात, ‘आपको भूल नहीं पाएंगे…’

नई दिल्ली,9 नवम्बर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्योगपति रतन टाटा...