सांसद मनोज तिवारी ने विकास कार्यों का जायजा लिया

Date:

नई दिल्ली। 25 सितम्बर 2024। उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी के साथ दिल्ली के उपराज्यपाल बिनय सक्सेना ने मुस्तफाबाद एवं करावल नगर तथा गोकलपुर विधानसभा क्षेत्र का अधिकारियों के साथ दौरा किया था और कई विकास कार्यों की आवश्यकता के अनुरूप कार्यवाही का निर्देश दिया था।

उप राज्यपाल बाद आदेश के बाद शुरू किए गए कार्यों की जांच करने के लिए सांसद मनोज तिवारी उत्तर पूर्वी दिल्ली की डीएम वेदिता रेड्डी शाहदरा नार्थ जोन के उपायुक्त विनोद अत्रे अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग के अधिशासी अभियंता सुधीर आर्य और संबंधित अधिकारियों के साथ गोकलपुरी मेट्रो स्टेशन अचानक पहुंचे इस अवसर पर पूर्व विधायक रंजीत कश्यप भाजपा नेता आनंद त्रिवेदी सोनू सिरिया पहलवान सहित कई गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।


शुरू विकास कार्यों की जांच करने पहुंचे सांसद मनोज तिवारी को अधिकारियों ने बताया कि तीन सड़कों के निर्माण की मांग के आदेश हुए थे जिनमें से एक सड़क का टेंडर हो गया है दो का शीघ्र करने की प्रक्रिया शुरू है । गोकलपुर ड्रेन की सफाई युद्ध स्तर पर होती हुई मिली जबकि स्ट्रीट लाइट जगमगाती नजर आई फिर अचानक सांसद तिवारी अधिकारियों के साथ खजूरी चौक पर पहुंचे और जाम की स्थिति को देखा और मौके पर बुलाकर संबंधितअधिकारियों को कार्यवाही का निर्देश दिया।


सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि इसी तरह आगामी दिनों में भी जिन-जिन कार्यों की प्रक्रिया उपराज्यपाल विनय सक्सेना के आदेश के बाद शुरू हुई है उनकी समीक्षा की जाएगी और कार्यों में आने वाली बाधाओ को दूर कर उन्हें पूरा करवाया जाएगा जिससे क्षेत्र की जनता को सुकून और समस्या से निजात मिलेगी उन्होंने बताया कि बाकी के लंबित कार्यों को भी शीघ्र पूरा करवाने के लिए अधिकारियों के साथ वह क्षेत्र के अन्य हिस्सों का आगामी दिनों में दौरा करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

यूक्रेन को हथियारों की सप्लाई बढ़ाएगा अमेरिका

नई दिल्ली,26 दिसंबर। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बुधवार...

महाराष्ट्र में कॉन्ट्रेक्ट कर्मचारी ने ₹21 करोड़ का घोटाला किया

नई दिल्ली,26 दिसंबर। महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में एक...

आतिशी बोलीं-अजय माकन पर 24 घंटे में कार्रवाई करे कांग्रेस

नई दिल्ली,26 दिसंबर। दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम...

आज सोने-चांदी के दाम में तेजी

नई दिल्ली,26 दिसंबर। सोने-चांदी के दाम में आज यानी...