वर्ल्ड कप जीतने के बाद पहली बार हारा ऑस्ट्रेलिया

Date:

नई दिल्ली- वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद पहली हार झेलनी पड़ी है। ऑस्ट्रेलियाई टीम को मंगलवार रात इंग्लैंड ने DLS (डकवर्थ लुइस स्टैंडर्ड) मैथड से 46 रन से हराया। इस जीत से इंग्लिश टीम ने 5 मुकाबलों की सीरीज में 2-0 से पिछड़ने के बाद 1-2 से वापसी की है। सीरीज का चौथा मुकाबला 27 सितंबर को लॉर्ड्स में खेला जाएगा।

चेस्टर ली स्ट्रीट में मंगलवार रात बारिश से प्रभावित इस मुकाबले में मेजबान टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 304 रन बनाए। जवाबी पारी में इंग्लिश टीम ने 37.4 ओवर में 4 विकेट पर 254 बनाए थे कि बारिश आ गई और खेल रोकना पड़ा। आखिर में DRS मैथड के तहत इंग्लैंड को 46 रन से विजेता घोषित किया गया। हैरी ब्रूक को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। ब्रूक ने 94 बॉल पर नाबाद 110 रन बनाए।

मैच में खास

  • विकेटकीपर बैटर हैरी ब्रूक ने करियर का पहला वनडे शतक जमाया। यह ब्रूक का ओवरऑल छठा इंटरनेशनल शतक है।
  • ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 348 दिन बाद कोई वनडे मैच गंवाया है। टीम ने आखिरी मुकाबला लखनऊ में 12 अक्टूबर 2023 गंवाया था।
  • ऑस्ट्रेलिया की टीम लगातार 14 वनडे मैच जीतने के बाद हारी है। टीम को पिछली हार साउथ अफ्रीका से वनडे वर्ल्ड कप में मिली थी।

ऑस्ट्रेलिया की औसत शुरुआत, 50 के अंदर 2 विकेट गंवाए टॉस हारकर बैटिंग कर रही ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खास नहीं रही। टीम ने 50 रन के अंदर ओपनर्स के विकेट गंवा दिए थे। कप्तान मिचेल मार्श 38 बॉल पर 24 और मैथ्यू शॉर्ट 14 रन बनाकर आउट हुए। जोफ्रा आर्चर ने शॉर्ट को आउट करके कंगारू टीम को पहला झटका दिया। उसके बाद ब्रायडन कार्स ने कप्तान मार्श को पवेलियन भेजा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

यूक्रेन को हथियारों की सप्लाई बढ़ाएगा अमेरिका

नई दिल्ली,26 दिसंबर। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बुधवार...

महाराष्ट्र में कॉन्ट्रेक्ट कर्मचारी ने ₹21 करोड़ का घोटाला किया

नई दिल्ली,26 दिसंबर। महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में एक...

आतिशी बोलीं-अजय माकन पर 24 घंटे में कार्रवाई करे कांग्रेस

नई दिल्ली,26 दिसंबर। दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम...

आज सोने-चांदी के दाम में तेजी

नई दिल्ली,26 दिसंबर। सोने-चांदी के दाम में आज यानी...