अश्विन-जडेजा को मिला स्टैंडिंग ओवेशन

Date:

नई दिल्ली- बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट के पहले दिन भारत मजबूत स्थिति में पहुंच गया है। टीम ने 6 विकेट खोकर 339 रन बना लिए। रविचंद्रन अश्विन 102 और रवींद्र जडेजा 86 रन बनाकर नॉटआउट रहे। बांग्लादेश से हसन महमूद ने 4 विकेट लिए।

पहले दिन अश्विन और जडेजा को 195 रन की पार्टनरशिप के बाद स्टैंडिंग ओवेशन मिला। लिट्टन दास और ऋषभ पंत में बहस देखने को मिली। वहीं रवींद्र जडेजा ने फिफ्टी पूरी करने के बाद अपने बैट को तलवार की तरह हवा में लहरा कर सोर्ड सेलिब्रेशन किया।

1. स्टंप्स से टकराए जाकिर हसन बांग्लादेश के जाकिर हसन भारत के यशस्वी जायसवाल को रनआउट करने की कोशिश में स्टंप्स से टकरा गए। यशस्वी ने बॉल को पॉइंट की ओर धकेल कर सिंगल लेना चाहा, लेकिन जाकिर तेजी से बॉल की ओर आए और स्टंप्स में थ्रो लगाने की कोशिश की।

यशस्वी स्ट्राइकर एंड पर वापस लौट आए, जाकिर ने थ्रो मारने की कोशिश की, लेकिन बॉल स्टंप्स को नहीं लगी। डायरेक्ट हिट के लिए डाइव मारते हुए जाकिर खुद को कंट्रोल नहीं कर सके और स्टंप्स से टकरा गए। हालांकि उन्हें ज्यादा चोट नहीं आई।

2. लिट्टन-पंत में हुई बहस 17वें ओवर के दौरान भारत के विकेटकीपर ऋषभ पंत बांग्लादेश के विकेटकीपर लिट्टन दास से बहस करते नजर आए। बैटिंग के दौरान पंत लिट्टन को कुछ समझाते नजर आए। पंत ने फिर 8 ओवर और बैटिंग की और 39 रन बनाकर आउट हुए।

3. जमीन पर गिरे हसन महमूद, DRS में बचे जडेजा बांग्लादेश के हसन महमूद LBW अपील करने के दौरान जडेजा से टकराकर जमीन पर गिर गए। 50वें ओवर की चौथी बॉल जडेजा के पैड पर लगी।

4. जडेजा का सोर्ड सेलिब्रेशन रवींद्र जडेजा ने हसन महमूद की बॉल पर सिंगल लेने के साथ 73 बॉल पर अपनी फिफ्टी पूरी की। इसके बाद उन्होंने अपने बैट को तलवार की तरह लहराया और सोर्ड सेलिब्रेशन किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

राष्ट्रपति मर्मू ने ओडिशा, मिजोरम, केरल, बिहार और मणिपुर के लिए नए गवर्नरों की नियुक्ति की

नई दिल्ली,25 दिसंबर। राष्ट्रपति द्रौपदी मर्मू ने मंगलवार को ओडिशा...

सावधान भारत! IMF से मदद मांगने वाला बांग्लादेश इन क्षेत्रों में भारत को पीछे छोड़ सकता है

नई दिल्ली,25 दिसंबर। हाल के वर्षों में बांग्लादेश को अंतरराष्ट्रीय...

पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में एयरस्ट्राइक की, 46 की मौत

पाकिस्तान ,25 दिसंबर। पाकिस्तान ने मंगलवार देर रात अफगानिस्तान...