दिल्ली एनसीआर की सभी रामलीला कमेटियों की बैठक संपन्न हुई |
दिल्ली एनसीआर – महासंघ के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने बताया कि प्रमुख रामलीला के पदाधिकारियों ने 12 अक्टूबर को देश भर में दशहरा पर्व बड़ी धूम धाम से मनाने का फैसला सर्वसम्मति से लिया।
सिविल लाइन में आयोजित बैठक में अर्जुन कुमार ने बताया एमसीडी, एनडीएमसी, डीडीए , दिल्ली सरकार का सलम विभाग, पी डब्लू डी, दिल्ली छावनी सभी ने अलग अलग नियम बनाए हुए, है जिससे लीला आयोजको को हर साल मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।
बैठक में मोजूद सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने लीला क्मेटियो को आश्ववासन दिया में शीघ्र ही मुख्य सचिव व अन्य अधिकारियों से समस्याओं का समाधान करूंगा, मैं संघर्षों से निकाला व्यक्ति हूं, इसके लिए भले ही मुझे धरना प्रदर्शन पर जाना पड़े, क्योंकि यह रामकाज है|
महासंघ के जनरल सेक्रेटरी सुभाष गोयल के अनुसार देश भर में रामलीला का आयोजन 03 से 13 अक्टूबर को किया जाएगा, अंतिम दिन भरत मिलाप के उपरांत इस वर्ष की रामलीलाओं का समापन होगा।
इस बैठक में सर्वश्री, धीरज धर, प्रदीप शरण, सुभाष गोयल, अवतार सिंह पूर्व मेयर, महेंद्र नागपाल, सतीश गर्ग आदि ने अपने विचार रखे, इस अवसर पर सांसद महोदय का पुष्प माला, स्मृति चिन्ह, देकर स्वागत किया। विनीत कुमार की और से प्रसाद का वितरण किया गया इसके लिए उनका धन्यवाद किया गया|