वित्त मंत्री से कारोबारी ने GST पर सवाल किया-फिर माफी मांगी,

Date:

नई दिल्ली,  14 सितम्बर। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से रेस्टोरेंट मालिक की माफी पर विवाद बढ़ता जा रहा है। 11 सितंबर को एक प्रोग्राम के दौरान होटल मालिक श्रीनिवासन ने वित्त मंत्री से GST की वजह से आ रही दिक्क्तों पर सवाल किया था। साथ ही उन्होंने मिठाई और नमकीन पर एक समान GST लगाने की अपील की थी।

इसके कुछ देर बाद एक वीडियो सामने आया, जिसमें वित्त मंत्री से होटल मालिक माफी मांग रहे थे। श्रीनिवासन को वीडियो में यह कहते हुए सुना गया कि मुझे मेरी बातों के लिए माफ कर दीजिए। मैं किसी राजनीतिक दल से नहीं हूं। इस मामले में विपक्षी नेता वित्त मंत्री की आलोचना कर रहे हैं।

1. GST को लेकर वित्त मंत्री से होटल मालिक का सवाल तमिलनाडु के कोयंबटूर में 11 सितंबर को वित्त मंत्री ने होटल व्यवसायियों के साथ बैठक की। इसमें मशहूर होटल चेन श्री अन्नपूर्णा के मालिक श्रीनिवासन भी शामिल हुए थे।

उन्होंने वित्त मंत्री से खाने वाले सामानों पर लग रहे अलग-अलग GST दरों पर चिंता जताई। श्रीनिवासन ने कहा कि क्रीम से भरे बन पर 18% टैक्स लगता है, जबकि सादे बन पर GST नहीं लगता है। कस्टमर कहते हैं कि आप सादा बन दीजिए, हम क्रीम खुद भर लेंगे।

श्रीनिवासन ने यह भी कहा, ‘ सरकार ने मिठाइयों पर 5% और नमकीन पर 12% जीएसटी लगाया है, क्योंकि उत्तर में लोग मिठाइयां ज्यादा खाते हैं। तमिलनाडु में अक्सर मिठाई, नमकीन और कॉफी का सेवन एक साथ किया जाता है। केंद्र को इन चीजों पर एक समान जीएसटी दर लागू करना चाहिए। जीएसटी दरों को लेकर भ्रम की स्थिति हमारे कंप्यूटर सिस्टम में भी समस्या पैदा कर रही है।’

श्रीनिवासन की बातें सुनकर कार्यक्रम में मौजूद सभी लोग हंस पड़े। इस दौरान वित्त मंत्री भी मुस्कुराती नजर आईं और उन्होंने इस पर विचार करने का आश्वासन दिया।

2. प्रोग्राम के बाद वित्त मंत्री से माफी मांगते दिखे श्रीनिवासन 11 सितंबर को ही तमिलनाडु भाजपा ने श्रीनिवासन का एक वीडियो X पर पोस्ट किया। इसमें वे वित्त मंत्री के सामने हाथ जोड़कर माफी मांगते दिखे। उन्होंने बताया कि वे किसी राजनीतिक दल से नहीं हैं और सवाल पूछने के लिए माफी मांगी। हालांकि, विवाद बढ़ने के बाद तमिलनाडु भाजपा ने X से वीडियो डिलीट कर दिया।

3. राहुल गांधी ने केंद्र सरकार की आलोचना की कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने X पर लिखा, ‘जब छोटे व्यवसाय के मालिक GST व्यवस्था को सरल करने की मांग करते हैं, तो उनका अनादर किया जाता है। वहीं दूसरी तरफ, जब कोई अरबपति मित्र नियमों तोड़ता है, कानून ताक पर रखता है या राष्ट्रीय संपत्ति हासिल करना चाहता है, तो मोदी जी रेड कार्पेट बिछा देते हैं। वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि श्रीनिवासन का मजाक बनाया गया, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। यह घटना वित्त मंत्री के अहंकार का दिखाती है।

4. तमिलनाडु भाजपा ने माफी मांगी तमिलनाडु के बीजेपी चीफ के. अन्नामलाई ने श्रीनिवासन से माफी मांगी है। अन्नामलाई ने कहा कि यह पार्टी पदाधिकारियों की गलती है कि उन्होंने वित्त मंत्री और रेस्तरां मालिक के बीच निजी बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर शेयर किया। वह भाजपा की ओर से माफी मांगते हैं। वहीं, बीजेपी नेता वनती श्रीनिवासन ने स्पष्ट किया कि श्रीनिवासन को बीजेपी ने माफी मांगने के लिए मजबूर नहीं किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस का IPO 13 नवंबर से ओपन होगा

नई दिल्ली,जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर,...

जेलेंस्की के कॉल को ट्रंप ने स्पीकर पर डाला! साथ बैठे थे एलन मस्क, 7 मिनट के कॉल में क्या हुआ?

नई दिल्ली,9 नवम्बर। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और...

महीने भर बाद PM मोदी ने रतन टाटा को लेकर लिखी एक-एक बात, ‘आपको भूल नहीं पाएंगे…’

नई दिल्ली,9 नवम्बर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्योगपति रतन टाटा...