अमेरिका ,11 सितम्बर। अमेरिका में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प और भारतवंशी कमला हैरिस के बीच बुधवार (11 सितंबर) को प्रेसिडेंशियल डिबेट हुई। दोनों ने 90 मिनट तक बहस की। डिबेट शुरू होने से पहले कमला ट्रम्प के पोडियम तक पहुंचीं और उनसे हाथ मिलाया।
डिबेट के दौरान ट्रम्प ने कहा कि कमला हैरिस राष्ट्रपति बनीं तो 2 साल में इजराइल का नामोनिशान मिट जाएगा। इस पर जवाब देते हुए कमला ने कहा कि अगर आप राष्ट्रपति होते तो पुतिन इस वक्त कीव में बैठे होते और लंच में आपको खा रहे होते।
डिबेट में कमला 37 मिनट 36 सेकेंड जबकि ट्रम्प 42 मिनट 52 सेकेंड तक बोले। डिबेट खत्म होने के बाद दोनों नेता बिना हाथ मिलाए लौट गए। अमेरिका के 3 मीडिया हाउस (न्यूयॉर्क टाइम्स, CNN, वॉशिंगटन पोस्ट) के किए सर्वे में लोगों ने कमला हैरिस को डिबेट का विजेता माना है।
ट्रम्प और कमला के बीच पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट ट्रम्प और कमला के बीच इस चुनाव में यह पहली और आखिरी डिबेट थी। कमला ने पहली बार राष्ट्रपति चुनाव की बहस में हिस्सा लिया, जबकि ट्रम्प 2016 से 24 तक 6 बार डिबेट में हिस्सा ले चुके हैं।
इस चुनाव में 27 जून को पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट ट्रम्प और बाइडेन के बीच हुई थी। बाइडेन हार गए थे, जिसके बाद उन्होंने राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी छोड़ दी थी। इसके बाद डेमोक्रेटिक पार्टी ने कमला हैरिस को उम्मीदवार बनाया था।
डिबेट पढ़ने से पहले नियम जानें… फिलाडेल्फिया के नेशनल कॉन्स्टिट्यूशन सेंटर में डिबेट भारतीय समयानुसार सुबह 6 बजकर 30 मिनट पर शुरू हुई। डिबेट को ABC न्यूज के 2 एंकर डेविड म्योर और लिन्सी डेविस होस्ट किया। इन्हें मॉडरेटर कहा जाता है।
दोनों उम्मीदवारों से एक-एक कर सवाल पूछे गए। जवाब देने और काउंटर के लिए दोनों को 2 मिनट का समय दिया गया। उम्मीदवारों को 1 पेन, 1 नोटपैड और 1 पानी की बोतल भी दी गई थी।
उम्मीदवारों का माइक्रोफोन उनकी बारी आने पर ही चालू रखा गया। डिबेट के दौरान 2 ऐड ब्रेक आए। डिबेट में नोट्स लाने की अनुमति नहीं थी। बहस के दौरान लाइव ऑडियंस भी मौजूद नहीं रही।