नई दिल्ली- भारत को WTC फाइनल में पहुंचने के लिए अब बचे हुए 10 में से कम से कम 5 टेस्ट जीतने होंगे। टीम 5 टेस्ट घर में और 5 ऑस्ट्रेलिया में खेलेगी। फाइनल में टीम इंडिया एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया या न्यूजीलैंड ही भिड़ सकती हैं, इन्हीं टीमों ने भारत को पिछले 2 फाइनल हराए थे। इंग्लैंड पर श्रीलंका की टेस्ट जीत और पाकिस्तान पर बांग्लादेश की सीरीज जीत के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का गणित बदल गया है। पाकिस्तान और इंग्लैंड अब फाइनल में पहुंचने की रेस से लगभग बाहर हो गए हैं। जबकि भारत के लिए फाइनल में पहुंचना थोड़ा आसान नजर आ रहा है।
भारत को 5 जीत चाहिए भारत ने 3 सीरीज के 9 टेस्ट में 6 मुकाबले जीते, एक ड्रॉ खेला, जबकि 2 गंवाए। टीम 68.51% पॉइंट्स के साथ टॉप पर है। टीम के 3 सीरीज में 10 टेस्ट बाकी हैं, जिनमें से 5 अपने घर में और 5 ऑस्ट्रेलिया में होंगे। घर में टीम बांग्लादेश से और न्यूजीलैंड से भिड़ेगी। न्यूजीलैंड से टीम इंडिया ने घर में 2 और बांग्लादेश से एक भी टेस्ट नहीं गंवाया।
60% से ज्यादा पॉइंट्स रखने के लिए भारत को 63 पॉइंट्स और चाहिए। जो टीम 5 जीत और 1 ड्रॉ से ही हासिल कर सकती है। 6 जीत से टीम 64.03% पॉइंट्स पर पहुंच जाएगी। वहीं 7 जीत के बाद टीम 69.3% पॉइंट्स पर भी पहुंच सकती है।