नई दिल्ली 4 सितंबर 2024: महाराजा अग्रसेन टेक्निकल एजुकेशन सोसाइटी इस वर्ष अपना रजत जयंती वर्ष मना रहा है I इसी श्रंखला में महाराजा अग्रसेन टेक्निकल एजुकेशन सोसाइटी के रोहिणी कैंपस में वैदिक परंपरा से सत्य श्याम टावर का उद्घाटन किया I सर्वप्रथम सोसाइटी के पदाधिकारियों द्वारा महाराजा अग्रसेन जी की प्रतिमा व मां सरस्वती की प्रतिमा पर पर पुष्प अर्पण किया I तत्पश्चात दस मंजिला विशाल अकादमिक सत्या- श्याम टावर का लोकार्पण डॉ. नंद किशोर गर्ग की अध्यक्षता में विनीत कुमार गुप्ता लोहिया अध्यक्ष मेटस व अध्यक्ष लोहिया ग्लोबल दिल्ली मुरादाबाद व उनके भ्राता विपिन गुप्ता, विनय गुप्ता, विभोर गुप्ता श्री व इस अवसर पर मुख्य अतिथि सतनारायण गुप्ता संस्थापक अध्यक्ष पर प्रबंधक निदेशक भारत रसायन लिमिटेड व दिनेश प्रेमसागर गोयल (शुभ कथा इंडस्ट्री) वह एस. सी.तायल ,आनंद गुप्ता ने नारियल फोड़ कर भवन का उद्घाटन किया I तत्पश्चात वैदिक परंपरा से हवन कार्य संपन्न किया गया I सत्या- श्याम टावर की तीन हाईटेक लिफ्ट का उद्घाटन श्रीमति सुमित्रा देवी गर्ग, राजकुमार जी, विकास गर्ग विवेक गर्ग विनायक गर्ग वेदांश गर्ग, वासुगर्ग तथा एस.सी.तायल, आशीष तायल, विनीता जैन,वंदना जैन व डॉ. रूचि अग्रवाल ने फीता काटकर शुभारम्भ किया I
सोसाइटी द्वारा इस अवसर पर आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया गया I मुख्य अतिथि सतनारायण गुप्ता (भारत रसायन) व दिनेश प्रेम सागर गोयल (शुभ कथा इंडस्ट्रीज) को पुष्पगुच्छ , शाल व महाराजा अग्रसेन स्मृति चिंह भेटकर उनका अभिनंदन किया I इस अवसर पर विनीत कुमार गुप्ता व उनकी पत्नि कुमकुम गुप्ता, विपिन गुप्ता,विनय गुप्ता तथा विभोर गुप्ता, एस.सी.तायल बिल्डिंग कमेटी चेयरमैन,ईश्वर गर्ग व उनकी पत्नि दर्शना गर्ग मोहन गर्ग, विनोद गर्ग व उनकी पत्नि शशि गर्ग, विवेक गर्ग का डॉक्टर नंदकिशोर गर्ग जी व व उनकी पत्नि उषा गर्ग ,टी.आर.गर्ग, आनंद गुप्ता, ने पुष्पगुच्छ , शाल व महाराजा अग्रसेन स्मृति चिंह भेटकर उनका सम्मान किया I इसके पश्चात कुमकुम गुप्ता उषा गर्ग, विनीता जैन,वंदना जैन व डॉ. रूचि अग्रवाल इनका सम्मान निदेशक नीलम शर्मा व रजनी मल्होत्रा ढींगरा द्वारा पुष्पगुच्छ , शाल व महाराजा अग्रसेन स्मृति चिंह भेटकर स्वागत किया I इस अवसर पर समिति के बिल्डिंग कमेटी के अध्यक्ष श्री एस.सी.तायल भवन निर्माण के ठेकेदार रामसहाय अनुरागी तथा इंजीनियर सुरेंद्र कुमार गुप्ता, सिविल इंजीनियर अरुण राय, वीरेंद्र कुमार,मनोज कुमार,जीतेंद्र तेवतिया का भी पुष्पगुच्छ , शाल व महाराजा अग्रसेन स्मृति चिंह भेटकर उनका सम्मान किया I
इस अवसर पर डॉ. नंद किशोर गर्ग ने भवन की विशेषताओं पर बताते हुए कहा की यह शैक्षणिक भवन आधुनिक सुविधाओं से लैस एक लाख स्क्वायर मीटर एरिया में बना हुआ है और दस मंजिला इमारत में 60 से ज्यादा वातानुकूलित स्मार्ट क्लासरूम, 200 लोगों की क्षमताओं वाला एक वातानुकूलित मिनी कॉन्फ्रेंस हॉल ,वातानुकूल सूचना और संचार प्रौद्योगिकी की आईसीटी केंद्र, आईटी विज्ञान और प्रौद्योगिकी आधुनिकतम उपकरणों से सुसज्जित पांच कंप्यूटर प्रयोगशालाएं , छात्रों के लिए मुफ्त वाई-फाई की सुविधायुक्त शैक्षणिक भवन में महाराजा अग्रसेन बिजनेस स्कूल, महाराजा अग्रसेन मैनेजमेंट स्टडीज लॉ विभाग व महाराजा अग्रसेन इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी का कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग इन डाटा साइंस के पाठ्यक्रमों के छात्र-छात्राओं को आधुनिकतम शिक्षा मिलेगी।
इस अवसर पर श्री जगदीश मित्तल, एस.पी गोएल,ओ.पी.गोएल, रजनीश गुप्ता श्री ज्ञानचंद अग्रवाल , ईश्वर गर्ग , मोहन गर्ग , विवेक गर्ग ,श्विजेंद्र गुप्ता श्री जयकुमार , विनोद कुमार गर्ग तथा उनकी पत्नी श्रीमती शशि गर्ग श्री ईश्वर गर्ग धर्मपत्नी श्रीमती दर्शना गर्ग , डायरेक्टर जनरल मेट प्रोफ. देसाई, डायरेक्टर जनरल मैम्स डॉ. एस के गर्ग ,निदेशक प्रोफेसर नीलम शर्मा ,डॉक्टर रजनी मल्होत्रा ढींगरा, डॉ संजीव मरवाह गणमान्य अथिति समारोह में उपस्थित रहे I