नई दिल्ली,4 सितम्बर। कंगना स्टारर फिल्म ‘इमरजेंसी’ के मेकर्स जी-स्टूडियोज ने फिल्म की रिलीज और सेंसर सर्टिफिकेट की मांग करते हुए बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।
इस याचिका पर बुधवार 4 सितंबर को जस्टिस बी.पी. कोलाबावाला और फिरदौस पूनीवाला की बेंच में सुनवाई हुई।
बॉम्बे हाई कोर्ट ने कहा कि वह CBFC को प्रमाणपत्र जारी करने का निर्देश देने में असमर्थ है, क्योंकि यह एमपी हाईकोर्ट के आदेश का खंडन होगा।
6 सितंबर को रिलीज नहीं हो पाएगी फिल्म
कोर्ट ने यह भी कहा कि वो इतनी जल्दी इस मामले में आदेश पारित नहीं कर सकता। 18 सितंबर तक इस मामले में निर्णय लिया जाएगा और 19 सितंबर को इस मामले में अगली सुनवाई होगी। ऐसे में अब कंगना की फिल्म ‘इमरजेंसी’ 6 सितंबर को रिलीज नहीं हो पाएगी।
कंगना ने किया ट्वीट
वहीं कोर्ट का आदेश सामने आने के बाद कंगना रनोट ने एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा- ‘हाई कोर्ट ने अवैध रूप से ‘इमरजेंसी’ का सर्टिफिकेट रोकने के लिए सेंसर को फटकार लगाई है।’
बोर्ड 13 सितंबर के पहले ऑब्जेक्शन क्लीयर करे
इससे पहले मामले की सुनवाई में कोर्ट ने CBFC को निर्देश दिया कि फिल्म को लेकर जो भी ऑब्जेक्शन हो उसे 13 सितंबर से पहले क्लीयर किया जाए।
साथ ही बोर्ड को फटकार लगाते हुए कहा कि किसी फिल्म पर करोड़ों रुपए लगे होते हैं। आप गणपति उत्सव के नाम पर छुट्टी बताकर सर्टिफिकेट संबंधी विषय पर अपनी जिम्मेदारी से भाग नहीं सकते।