प्रीमियर एनर्जीज का शेयर 120% ऊपर ₹991 पर लिस्ट

Date:

नई दिल्ली,3 सितम्बर। प्रीमियर एनर्जीज लिमिटेड का शेयर आज यानी 3 सितंबर को 120% प्रीमियम के साथ बाजार में लिस्ट हुआ। प्रीमियर एनर्जीज का शेयर NSE पर ₹991 प्रति शेयर के भाव पर लिस्ट हुए। जबकि, BSE पर इसकी लिस्टिंग ₹990 प्रति शेयर पर हुई। इसका इश्यू प्राइस ₹450 प्रति शेयर रखा गया था।

2,830.40 करोड़ रुपए का था ये इश्यू
प्रीमियर एनर्जीज का इश्यू 2,830.40 करोड़ रुपए का था। इसमें कंपनी ₹1,291.40 करोड़ के 28,697,777 फ्रेश शेयर इश्यू किए थे। वहीं कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए 1,539 करोड़ रुपए के 34,200,000 शेयर बेच।

इश्यू का 35% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए था रिजर्व
कंपनी ने इश्यू का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व रखा था। इसके अलावा 35% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स और बाकी का 15% हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व था।

इंटीग्रेटेड सोलर सेल और सोलर पैनल बनाती है कंपनी
प्रीमियर एनर्जीज लिमिटेड की स्थापना अप्रैल 1995 में हुई थी। कंपनी इंटीग्रेटेड सोलर सेल और सोलर पैनल बनाती है। कंपनी के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में सेल, सोलर मॉड्यूल, मोनोफेशियल मॉड्यूल, बाइफेशियल मॉड्यूल, ईपीसी सॉल्यूशंस और ओ एंड एम सॉल्यूशंस शामिल हैं। कंपनी की 5 मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटीज हैं, जो सभी तेलंगाना में स्थित हैं।

कंपनी के कस्टमर्स में NTPC, टाटा पावर सोलर सिस्टम्स लिमिटेड, पैनासोनिक लाइफ सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड, कॉन्टिनम, शक्ति पंप्स, फर्स्ट एनर्जी, ब्लूपाइन एनर्जीज प्राइवेट लिमिटेड, ल्यूमिनस और हार्टेक सोलर प्राइवेट लिमिटेड शामिल है। कंपनी ने अपने प्रोडक्ट को देश में बेचने के साथ अमेरिका, हांगकांग, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, नॉर्वे, नेपाल, फ्रांस, मलेशिया, कनाडा, श्रीलंका, जर्मनी, हंगरी, संयुक्त अरब अमीरात, युगांडा, तुर्की, दक्षिण कोरिया, चीन, ताइवान और फिलीपींस में एक्सपोर्ट करती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

राष्ट्रपति मर्मू ने ओडिशा, मिजोरम, केरल, बिहार और मणिपुर के लिए नए गवर्नरों की नियुक्ति की

नई दिल्ली,25 दिसंबर। राष्ट्रपति द्रौपदी मर्मू ने मंगलवार को ओडिशा...

सावधान भारत! IMF से मदद मांगने वाला बांग्लादेश इन क्षेत्रों में भारत को पीछे छोड़ सकता है

नई दिल्ली,25 दिसंबर। हाल के वर्षों में बांग्लादेश को अंतरराष्ट्रीय...

पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में एयरस्ट्राइक की, 46 की मौत

पाकिस्तान ,25 दिसंबर। पाकिस्तान ने मंगलवार देर रात अफगानिस्तान...