Priyansh Arya एक ओवर मे 6 छक्कों के साथ जड़ा शतक, T20 लीग में रचा इतिहास, टूटा SRH का रिकॉर्ड

Date:

Delhi Premier League Priyansh Arya: दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) के 23वें मैच में साउथ दिल्ली के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नॉर्थ दिल्ली के खिलाफ 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 308 रन बनाए। ओपनर प्रियांश आर्य ने 12वें ओवर में गेंदबाज मनन भारद्वाज की गेंद पर लगातार छह छक्के लगाकर सुर्खियां बटोरने का काम किया। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलने वाले आयुष बदोनी ने भी 165 रन बनाकर अपना दमखम दिखाया।

बदोनी और प्रियांश का धमाका
बदोनी की पारी शानदार रही उन्होंने 55 गेंदों पर 300 की स्ट्राइक रेट से 165 रन बनाए। बदोनी की धमाकेदार बल्लेबाजी में आठ चौके और उन्नीस छक्के शामिल थे। प्रियांश आर्य ने भी शानदार प्रदर्शन किया और 50 गेंदों पर 120 रन की पारी खेलकर शतक बनाया। उनका स्ट्राइक रेट 240 रहा जिसमें दस चौके और दस छक्के शामिल थे।

दोनों के बीच रिकॉर्ड-तोड़ साझेदारी
इस मैच में कई रिकॉर्ड बने। बदोनी और प्रियांश के बीच हुई साझेदारी 286 रनों तक पहुंच गई, जो टी20 क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी साझेदारी है। इस दमदार बल्लेबाजी की बदौलत साउथ दिल्ली का कुल स्कोर 300 रन से ऊपर पहुंच गया, जो टी20 मैचों में दूसरी बार हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस का IPO 13 नवंबर से ओपन होगा

नई दिल्ली,जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर,...

जेलेंस्की के कॉल को ट्रंप ने स्पीकर पर डाला! साथ बैठे थे एलन मस्क, 7 मिनट के कॉल में क्या हुआ?

नई दिल्ली,9 नवम्बर। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और...

महीने भर बाद PM मोदी ने रतन टाटा को लेकर लिखी एक-एक बात, ‘आपको भूल नहीं पाएंगे…’

नई दिल्ली,9 नवम्बर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्योगपति रतन टाटा...