एकता मिशन द्वारा आयोजित सिंगर सितारो की खोज ग्रैंड फिनाले – 2024 का आयोजन बड़ी ही धूमधाम से तालकटोरा इंडोर स्टेडियम मे सम्पन हुआ I

Date:

एकता मिशन द्वारा आयोजित सिंगर सितारो की खोज ग्रैंड फिनाले – 2024 का आयोजन बड़ी ही धूमधाम से तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रसिद्ध गायक मनहर उधार, सांसद व एकता मिशन के मुख्य संरक्षक मनोज तिवारी, प्रसिद्ध गायक व एकता मिशन के संरक्षक दलेर मेहंदी मौजूद रहे।

इस कार्यक्रम में एकता मिशन के मुख्य संरक्षक के.के. कुमार, संरक्षक के संरक्षक डॉ. अनिल खेत्रपाल, डॉ. उमेश मित्तल, राकेश प्रजापति, स्वास्थ्य सलाहकार डॉ. आर.एन. कालरा, महामंत्री सचिन चोना, उपाध्यक्ष पुनीत भाटिया, जतिन चावला, प्रदीप जैन, ऋषभ त्यागी, अनिल जैन, राजन शर्मा, मंत्री राम अवतार, राहुल सूरी, कार्तिक हसिजा, सदस्य विशाल भाटिया, नमन कालरा, के.पी. सिंह, अमित सपरा, बब्लू सपरा, सचिन ढल, नरेन्द्र चुघ, रिंकु निगम, विक्रम शर्मा, राहुल खेड़ा, करण भाटिया, जतिन मलिक, लवकुश रामलीला के अध्यक्ष अर्जुन कुमार, संजय मल्होत्रा, जय प्रकाश गुलाटी, पूर्व निगम पार्षद भारत भूषण मदान, भाजपा दिल्ली प्रदेश के प्रवक्ता वीरेन्द्र बब्बर, कृष्ण जन्माष्टमी फरीदाबाद से ललित गोस्वामी, गुलशन विरमानी, अयोध्या प्रसाद मलिक, सतपाल मोंगा, हर्श बंधु, मंदीप सिंह, शंकर भुटानी, प्रसिद्ध गायक अर्जुन सूरी, सोनू सचदेवा, रिलेशन ऑफ इंडिया न्यूज से मनोज सलूजा, मंदीप गोयल, भुवन तंवर, भाजपा दिल्ली प्रदेश की पूर्व मंत्री शोभा उपाध्याय, सुनील त्यागी, रवि गुजेला, भाजपा कर्मपुरा मण्डल के प्रधान के.के. तिवारी व उनकी टीम, आई.पी.एस. विजय सिंह (ट्रेफिक पुलिस दिल्ली) संजय शर्मा, योगेश मलिक, इंद्रपाल को अध्यक्ष डॉ. पवन मोंगा व महामंत्री संजय मलिक ने इन सभी को सम्मानित किया।

एकता मिशन सिंगर सितारो की खोज ग्रैंड फिनाले – 2024 के विजेता रहे मोक्ष गुलाटी एवं काजल । मंच का संचालन गौरव शर्मा व कशिश रावत ने किया। बैंड डो.रे.मी. द्वारा किया गया। कार्यक्रम का आयोजन मलिक म्यूजिक इवेंट्स द्वारा किया गया।

इस अवसर पर सांसद व एकता मिशन के मुख्य संरक्षक मनोज तिवारी जी ने कहा यह कार्यक्रम डॉ. पवन मोंगा व संजय मलिक की मेहनत का नतीजा है जो आज साकार हो चुका है।

इस अवसर पर प्रसिद्ध गायक व एकता मिशन के संरक्षक दलेर मेहंदी ने कहा कि यह डॉ. पवन मोंगा की मेहनत है व संजय मलिक का साथ जिससे यह भव्य कार्यक्रम एक बार फिर से सफल हो सका ।

प्रसिद्ध गायक मनहर उधास ने कार्यक्रम की सराहना की ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

राष्ट्रपति मर्मू ने ओडिशा, मिजोरम, केरल, बिहार और मणिपुर के लिए नए गवर्नरों की नियुक्ति की

नई दिल्ली,25 दिसंबर। राष्ट्रपति द्रौपदी मर्मू ने मंगलवार को ओडिशा...

सावधान भारत! IMF से मदद मांगने वाला बांग्लादेश इन क्षेत्रों में भारत को पीछे छोड़ सकता है

नई दिल्ली,25 दिसंबर। हाल के वर्षों में बांग्लादेश को अंतरराष्ट्रीय...

पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में एयरस्ट्राइक की, 46 की मौत

पाकिस्तान ,25 दिसंबर। पाकिस्तान ने मंगलवार देर रात अफगानिस्तान...