हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आज से नामांकन की प्रक्रिया शुरू

Date:

हरियाणा 30 अगस्त.हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी। यह 4 अक्टूबर तक चलेगी। इस बीच 28 सितंबर को शनिवार, 29 सितंबर को रविवार व 2 अक्टूबर को गांधी जयंती का अवकाश रहेगा। इन तारीखों को नामांकन पत्र नहीं लिए जाएंगे।

फरीदाबाद जिले में 6 विधानसभा क्षेत्र हैं और सभी क्षेत्रों में लिए अलग-अलग रिटर्निंग ऑफिसर बनाए गए हैं। प्रत्याशियों को अपने विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी के पास आवेदन जमा कराने होंगे। आवेदन करने का स्थान व निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसरों के नाम इस प्रकार हैं –

पृथला विधानसभा क्षेत्र – इस क्षेत्र के लिए सेक्टर 12 में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण कार्यालय के सेकेंड फ्लोर पर कॉन्फ्रेंस हॉल में आवेदन जमा होंगे। इस क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर व एचएसवीपी एस्टेट ऑफिसर विवेक कालिया आवेदन लेंगे।

एनआईटी फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र – इस क्षेत्र के उम्मीदवार को सेक्टर 12 में लघु सचिवालय के सेकेंड फ्लोर पर कमरा नंबर 208 में आवेदन करना होगा। यहां पर रिटर्निंग ऑफिसर व एडीसी धर्मेंद्र सिंह प्रत्याशियों से आवेदन लेंगे।

 बड़खल विधानसभा क्षेत्र – इस क्षेत्र के लिए एनआईटी में मेट्रो मोड़ के पास स्थित बड़खल उपमंडल कार्यालय में आवेदन लिए जाएंगे। क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर व एसडीएम बड़खल पंकज सेतिया प्रत्याशियों से आवेदन लेंगे।

बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र – इस क्षेत्र के लिए बल्लभगढ़ स्थित पंचायत भवन के कमरा नंबर 9 में आवेदन लिए जाएंगे। इस क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर व एसडीएम बल्लभगढ़ त्रिलोकचंद प्रत्याशियों से आवेदन लेंगे।

फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र – इस क्षेत्र के लिए सेक्टर 12 स्थित लघु सचिवालय में बने तहसील परिसर के फर्स्ट फ्लोर पर एसडीएम ऑफिस कमरा नंबर 106 में आवेदन लिए जाएंगे। इस क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर व एसडीएम फरीदाबाद अमित कुमार प्रत्याशियों से आवेदन लेंगे।

तिगांव विधानसभा क्षेत्र – इस क्षेत्र के लिए सेक्टर 12 स्थित लघु सचिवालय के सैकेंड फ्लोर पर कमरा नंबर 203 में आवेदन लिए जाएंगे। क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर व डीडीपीओ राकेश मोर प्रत्याशियों से आवेदन लेंगे।

पलवल : पलवल विधानसभा क्षेत्र में नामांकन फार्म लघु सचिवालय में ग्राउंड फ्लोर पर निर्वाचन अधिकारी जितेंद्र कुमार के कार्यालय में जमा होंगे। नामांकन के लिए प्रत्याशी सहित 5 व्यक्ति कार्यालय में प्रवेश कर सकेंगे।

हथीन : हथीन विधानसभा क्षेत्र में लघु सचिवालय स्थित एसडीएम कार्यालय में नामांकन फॉर्म जमा होंगे। निर्वाचन अधिकारी और एसडीएम वकील अहमद के ऑफिस में फार्म जमा होंगे।

होडल : होडल विधानसभा क्षेत्र में भी लघु सचिवालय में फॉर्म जमा होंगे। एसडीएम और निर्वाचन अधिकारी वत्सल वशिष्ठ के कार्यालय मे फॉर्म भरे जाएंगे। नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान 100 मीटर के दायरे धारा 144 लागू रहेगी।

11 बजे से 3 बजे तक लिए जाएंगे आवेदन

27 सितंबर, 30 सितंबर, 1 अक्टूबर, 3 अक्टूबर व 4 अक्टूबर को आवेदन लिए जाएंगे। इन दिनों में प्रत्याशी सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक आवेदन जमा करा सकते हैं।

28 सितंबर को शनिवार, 29 सितंबर को रविवार व 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के चलते छुट्टी रहेगी, इसलिए इन दिनों में आवेदन नहीं लिए जाएंगे।

5 अक्टूबर को आवेदनों की छंटनी होगी।

7 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे तक नामांकन वापस लिए जा सकते हैं।

3 बजे के बाद उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न अलॉट किए जाएंगे।

21 अक्टूबर को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा।

100 मीटर दूर खड़े करने होंगे वाहन

नामांकन करने के लिए जुलूस के साथ आने वाले उम्मीदवारों को रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय से 100 मीटर दूर ही वाहन खड़े करने होंगे। उम्मीदवार के साथ चार अन्य व्यक्ति ही रिनर्टिंग अधिकारी के कार्यालय में प्रवेश कर सकते हैं।

एनआईटी फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर धर्मेंद्र सिंह की तरफ से दी गई नामांकन संबंधित कुछ जरूरी जानकारियां –

नामांकन पत्र लेने के लिए कोई फीस नहीं देनी होगी, ये फ्री में उपलब्ध कराए जाएंगे।

कार्यालय के समय में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक किसी भी वक्त नामांकन पत्र ले सकते हैं।

नामांकन पत्र जमा करने के लिए सामान्य वर्ग के प्रत्याशियों को 10 हजार रुपये व आरक्षित वर्ग के प्रत्याशियों को 5 हजार रुपये जमानत राशि जमा करानी होगी।

एक प्रत्याशी को नामांकन पत्र का एक सेट जमा कराना अनिवार्य होता है और वह अधिक से अधिक 4 सेट जमा करा सकता है। अगर नामांकन पत्र में कोई गलती या कटिंग हो जाती है, तो उस जगह प्रत्याशी को अपने साइन कर उसे सेल्फ अटेस्ट करना होगा।

अगर कोई मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय या राज्य पार्टी का प्रत्याशी नामांकन कर रहा है, तो उसे एक प्रस्तावक की जरूरत होती है और निर्दलीय उम्मीदवार को 10 प्रस्तावकों की जरूरत होती है। प्रस्तावक उसी क्षेत्र के 10 वोटर होंगे, जिस क्षेत्र से संबंधित उम्मीदवार चुनाव लड़ना चाहते हैं।

पेड न्यूज पर रखी जाएगी निगरानी

पलवल विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी और एसडीएम जितेन्द्र कुमार ने बताया कि नामाकंन फार्म प्रक्रिया के साथ ही चुनाव के दौरान मीडिया एवं पेड न्यूज पर निगरानी रखने के लिए जिला स्तरीय एमसीएमसी कमेटी का गठन किया गया है। इलेक्टॉनिक एवं प्रिंट मीडिया की प्रत्येक पेड न्यूज पर निगरानी रखेगी और सोशल मीडिया पर भी विशेष निगरानी रखी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

इस हफ्ते सोना-चांदी में रही तेजी

नई दिल्ली, इस हफ्ते सोने-चांदी के दाम में तेजी...

AAP के चुनावी पोस्टर में पहली बार राहुल ,भाजपा के लिए लिखा- 8 फरवरी को बैग पैक

नई दिल्ली,25 जनवरी। दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी...

ब्रिटेन में फिल्म इमरजेंसी की स्क्रीनिंग रोकने पर भारत नाराज

नई दिल्ली,25 जनवरी। ब्रिटेन में कंगना रनोट की फिल्म...

AAP विधायक अमानतुल्लाह के बेटे की बुलेट जब्त-20 हजार चालान

नई दिल्ली,25 जनवरी। दिल्ली पुलिस ने चेकिंग के दौरान...