कंगना ने चिराग पासवान को अपना दोस्त बताया

Date:

नई दिल्ली,30अगस्त। हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से सांसद बनने के बाद जब कंगना रनोट पार्लियामेंट पहुंची थीं, तब उनकी मुलाकात केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान से हुई थी। दोनों की साथ की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं।

इन तस्वीरों के वायरल होने पर कंगना रनोट का कहना है, ‘चिराग को मैं बहुत पहले से जानती हूं। वे मेरे अच्छे दोस्त हैं। बेचारे ने मेरे साथ एक दो बार हंस दिया, आप लोग तो पीछे ही पड़ गए। अब वे भी रास्ता बदलकर चले जाते हैं।’

जून में कंगना और चिराग पासवान का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें दोनों संसद के ठीक बाहर दिखाई दे रहे थे। दोनों ने एक-दूसरे से मुलाकात भी की थी। वीडियो में कंगना को पीली साड़ी में देखा गया था, वहीं चिराग सफेद कुर्ता और नीली जींस में दिखाई दिए थे।

जून में नई दिल्ली में एनडीए की संसदीय बैठक में भी कंगना और चिराग की मुलाकात हुई थी। दोनों ने हाथ मिलाया और साथ में हंसी-मजाक भी किया।

चिराग बोले थे- मैं कंगना से मिलने के लिए एक्साइटेड था
कुछ समय पहले स्मिता प्रकाश के साथ एक पॉडकास्ट में चिराग ने कंगना के बारे में बात की थी। उन्होंने कहा था, ‘मैं वास्तव में संसद में उनसे (कंगना) मिलने के लिए एक्साइटेड था। मैं पिछले 2-3 साल अपनी लाइफ में इतना बिजी था कि कॉन्टैक्ट टूट गया था।’

जब होस्ट ने चिराग से पूछा कि क्या वे कंगना को स्पीच के लिए कोई सुझाव देना चाहेंगे, तब उन्होंने कहा, ‘हाहाहा, नहीं, नहीं। किसी टिप की जरूरत नहीं है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

हॉलीवुड एक्टर जीन हैकमैन फ्लैट में मृत मिले

नई दिल्ली,27 फरवरी। ऑस्कर अवॉर्ड विनर अमेरिकी एक्टर जीन...

सोना ₹909 गिरकर ₹85,738 पर आया

नई दिल्ली,27 फरवरी। सोने-चांदी के दाम में आज यानी...

हमास ने 4 इजराइली बंधकों के शव लौटाए

हमास ,27 फरवरी। गाजा के उग्रवादी संगठन हमास ने...

अमेरिका में एक्सीडेंट के बाद कोमा में भारतीय छात्रा

वाशिंगटन /मुंबई ,27 फरवरी। महाराष्ट्र के सतारा जिले की रहने वाली...