अनुज ने ठोका तूफानी शतक, DK की जगह लेने को तैयार

Date:

धर्मेन्द्र भदौरिया ,

नई दिल्ली-दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL T20) में गुरुवार रात ऐसा तूफान आया, जो बरसों में एकबार ही आता है जिसके बल्ले से यह तूफान आया वह आईपीएल में आरसीबी के लिए खेलता है. नाम है अनुज रावत. विकेटकीपर बैटर अनुज ने डीपीएल टी20 में 121 रन की नाबाद पारी खेली. अनुज रावत ने 61 गेंद की पारी में 11 छक्कों और 6 चौके लगाए. सुजल सिंह ने 57 गेंद की पारी में 9 छक्के और 7 चौके जड़े.

24 साल के अनुज रावत डीपीएल में ईस्ट दिल्ली राइडर्स के लिए खेलते हैं. ईस्ट दिल्ली ने अपने ओपनर्स अनुज रावत और सुजल सिंह की शतकों की बदौलत पुरानी दिल्ली को 26 रन से हराया.अनुज रावत को उनके शतक का फायदा आईपीएल मिल सकता है. उनकी आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू में दिनेश कार्तिक (DK) के संन्यास के बाद विकेटकीपर की जगह खाली हुई है. आईपीएल 2025 के लिए टीमों को खिलाड़ियों की रीटेन लिस्ट जारी करनी है. अनुज रावत ने इस लिस्ट के बनने से पहले ही रीटेंशन का दावा मजबूत कर लिया है.अनुज रावत आरसीबी की टीम में पिछले दो सीजन से शामिल हैं. लेकिन टीम में उनकी भूमिका दूसरे विकेटकीपर की ही रही है. दिनेश कार्तिक टीम की पहली पसंद रहे हैं. लेकिन डीके के संन्यास के बाद अनुज रावत ने आरसीबी के पहले विकेटकीपर बैटर के तौर पर अपनी दावेदारी ठोक दी है. अनुज की खास बात यह है कि वे टॉपऑर्डर में भी खेल सकते हैं

ईस्ट दिल्ली ने अपने ओपनर्स अनुज रावत और सुजल सिंह की शतकों की बदौलत पुरानी दिल्ली को 26 रन से हराया. ईस्ट दिल्ली ने 20 ओवर की अपनी पारी में बिना विकेट गंवाए रिकॉर्ड 241 रन बनाए. पुरानी दिल्ली इसके जवाब में 8 विकेट पर 215 रन ही बना सकी. पुरानी दिल्ली के लिए वंश बेदी ने 41 गेंद पर 96 रन बनाए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

रोहित शर्मा बॉक्सिंग-डे टेस्ट में ओपनिंग कर सकते हैं

नई दिल्ली,भारतीय कप्तान रोहित शर्मा मेलबर्न टेस्ट में यशस्वी...

मेलबर्न टेस्ट- ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11 जारी,ऑस्ट्रेलिया टीम में बदलाव

नई दिल्ली, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर...

आज सूरज के पास से गुजरेगा NASA का एयरक्राफ्ट

नई दिल्ली,24 दिसंबर। क्रिसमस की एक शाम पहले यानी...

दिल्ली में बांग्लादेशियों की फेक ID बनाने वाले 11 गिरफ्तार

नई दिल्ली,24 दिसंबर। दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को फेक...