धर्मेन्द्र भदौरिया ,
नई दिल्ली-दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL T20) में गुरुवार रात ऐसा तूफान आया, जो बरसों में एकबार ही आता है जिसके बल्ले से यह तूफान आया वह आईपीएल में आरसीबी के लिए खेलता है. नाम है अनुज रावत. विकेटकीपर बैटर अनुज ने डीपीएल टी20 में 121 रन की नाबाद पारी खेली. अनुज रावत ने 61 गेंद की पारी में 11 छक्कों और 6 चौके लगाए. सुजल सिंह ने 57 गेंद की पारी में 9 छक्के और 7 चौके जड़े.
24 साल के अनुज रावत डीपीएल में ईस्ट दिल्ली राइडर्स के लिए खेलते हैं. ईस्ट दिल्ली ने अपने ओपनर्स अनुज रावत और सुजल सिंह की शतकों की बदौलत पुरानी दिल्ली को 26 रन से हराया.अनुज रावत को उनके शतक का फायदा आईपीएल मिल सकता है. उनकी आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू में दिनेश कार्तिक (DK) के संन्यास के बाद विकेटकीपर की जगह खाली हुई है. आईपीएल 2025 के लिए टीमों को खिलाड़ियों की रीटेन लिस्ट जारी करनी है. अनुज रावत ने इस लिस्ट के बनने से पहले ही रीटेंशन का दावा मजबूत कर लिया है.अनुज रावत आरसीबी की टीम में पिछले दो सीजन से शामिल हैं. लेकिन टीम में उनकी भूमिका दूसरे विकेटकीपर की ही रही है. दिनेश कार्तिक टीम की पहली पसंद रहे हैं. लेकिन डीके के संन्यास के बाद अनुज रावत ने आरसीबी के पहले विकेटकीपर बैटर के तौर पर अपनी दावेदारी ठोक दी है. अनुज की खास बात यह है कि वे टॉपऑर्डर में भी खेल सकते हैं
ईस्ट दिल्ली ने अपने ओपनर्स अनुज रावत और सुजल सिंह की शतकों की बदौलत पुरानी दिल्ली को 26 रन से हराया. ईस्ट दिल्ली ने 20 ओवर की अपनी पारी में बिना विकेट गंवाए रिकॉर्ड 241 रन बनाए. पुरानी दिल्ली इसके जवाब में 8 विकेट पर 215 रन ही बना सकी. पुरानी दिल्ली के लिए वंश बेदी ने 41 गेंद पर 96 रन बनाए.